वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Coal Theft Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने समाज और प्रशासन दोनों को चिंता में डाल दिया है। यह वीडियो झारखंड के साहेबगंज जिले के पतना इलाके का बताया जा रहा है, जहां 13 से 14 साल के नाबालिग बच्चे चलती मालगाड़ी पर जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बच्चे न सिर्फ ट्रेन की बोगियों पर कूदते दिखाई देते हैं बल्कि उनकी पीठ पर धामा और कुदाली जैसे औजार बंधे हुए थे, जिनका इस्तेमाल कोयला चोरी के लिए किया जाता है।
यह घटना ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन की है, जो लंबे समय से कोयला चोरी की समस्या से जूझ रही है। यहां सक्रिय “वैक्यूम काट चोर” प्रतिदिन चलती मालगाड़ियों से कई टन कोयला गिराकर उसे बाजार में बेच देते हैं। बताया जाता है कि मोतीपहाड़ी, तेलो, फुलभंगा, सोनाजोड़ी, धोबडीहा, इमली चौक और शिवापहाड़ जैसे क्षेत्रों में यह अवैध काम बड़े पैमाने पर होता है। चोर ट्रेन की छत पर चढ़कर कोयला नीचे फेंकते हैं और उनके साथी नीचे खड़े होकर तुरंत उसे बोरियों में भरकर ले जाते हैं।
अपने गुंडे मूवी में विक्रम और बाल को रेलगाड़ी से कोयला चुराते देखा होगा
यहां आप रियल लाइफ में देख सकते हैं विक्रम और बाला को pic.twitter.com/0wCTq3OLDB
— Bhanu Nand (@BhanuNand) June 21, 2025
पहले जहां यह काम पेशेवर चोरों द्वारा किया जाता था, वहीं अब इसमें नाबालिग बच्चों की भागीदारी सामने आना बेहद चिंताजनक है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बच्चे अपनी जान की परवाह किए बिना चलती ट्रेन पर स्टंट कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और लाइक्स पाने की चाहत उन्हें इस खतरनाक रास्ते पर धकेल रही है।
ये भी पढ़ें- स्टूडेंट्स संग टीचर का जबरदस्त डांस वीडियो वायरल, एक्सप्रेशन और स्टेप्स ने जीता दिल
विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बना सकता है। कुछ सेकंड के लाइक्स और लोकप्रियता के लिए नाबालिगों का इस तरह अपनी जान जोखिम में डालना न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि उनके जीवन को भी खतरे में डालता है। वायरल वीडियो ने यह साफ कर दिया है कि बच्चों को जिम्मेदारी से सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के लिए सही मार्गदर्शन की सख्त जरूरत है। हालांकि, वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और खबर लिखे जाने तक इस वीडियो 6 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।