
श्रीराज नायर और खेसारी लाल (सौ. सोशल मीडिया)
Counterattack On Khesari Lal Yadav’s Statement: भोजपुरी अभिनेता और आरजेडी के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के राम मंदिर और विश्वविद्यालय बनाने को लेकर दिए गए बयान पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने पलटवार किया है। श्रीराज नायर ने कहा कि खेसारी लाल एक कलाकार हैं और वे देश की भू-राजनीति या समकालीन राजनीतिक परिवेश की गहरी समझ नहीं रखते।
श्रीराज नायर ने आरोप लगाया कि जिस पार्टी से खेसारी लाल चुनाव लड़ रहे हैं, वह हमेशा से जंगलराज और मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति के लिए जानी जाती रही है। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के आरोप में उस पार्टी के एक मुखिया भी जेल में रहे हैं और वे हिंदू-विरोधी रुख के लिए पहचाने जाते हैं।
श्रीराज ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर कहा कि यह हिंदुओं के 500 साल के संघर्ष का परिणाम है और विश्वभर के प्रत्येक हिंदू के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट देश के विकास की दिशा में उठाए कदम हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से उन्नति कर रहा है।
श्रीराज नायर ने खेसारी लाल के बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनमें जानकारी और ज्ञान की कमी है, इसलिए वे इस तरह के बयान दे देते हैं। उन्हें बयानबाजी से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और पहले की तुलना में अब आईआईटी-आईआईएम जैसी संस्थाओं की संख्या भी बढ़ी है।
ये भी पढ़ें : पुणे भूमि सौदा विवाद: डिप्टी CM अजित पवार ने किया खंडन, बोले- दूर-दूर तक कोई संंबंध नहीं…
नायर ने राहुल गांधी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। वर्षों से वे अपने हास्यास्पद और बेतुके बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बीच जो बयान दे रहे हैं वह देश विरोधी है। वे विदेशों में भी देश की बुराइयां कर रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय से आग्रह किया कि जेन-जी और युवाओं को उकसाने और देश में अप्रत्यक्ष रूप से गृह युद्ध की धमकी देने का संज्ञान लेना चाहिए। राहुल गांधी पर देश विरोधी गतिविधियों के लिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






