
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mumbai News In Hindi: वसई पूर्व से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक गोदाम में कई मशहूर कंपनियों के नाम का इस्तेमाल करके नकली घरेलू सामान बनाए और बेचे जा रहे थे।
इस संबंध में नायगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। वसई पूर्व में कामन देवदल इलाका है। यहां खुली फैक्ट्रियों में गैर-कानूनी धंधे होने की बात सामने आ रही है, इसी इलाके के ममता कंपाउंड में चल रही फैक्ट्री में नामी कंपनियों के नाम और लोगों का इस्तेमाल कर नकली प्रोडक्ट बनाए जाने का खुलासा हुआ है।
यह घटना फील्ड मैनेजर के पद पर कार्यरत शीतल कुमार झा के संज्ञान में आई थी। गुरुवार को इसकी शिकायत किए जाने के बाद नायगांव पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया। उसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर नकली सामान जब्त किया।
इसमें हैंडवॉश, टूथपेस्ट, डिसइंफेक्टेंट, सफाई में इस्तेमाल होने वाला फिनाइल, बर्तन धोने का साबुन, हेयर ऑयल, नामी कंपनी के नाम और लोगों वाले स्टिकर, एक जैसे दिखने वाले प्रोडक्ट की नकली बोतलें और बैग जैसे नकली सामान शामिल थे, जिनकी कीमत 8 लाख 80 हजार रुपये है। संबंधित लोगों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट, 1956 की धारा 51, 63, 64 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: समुद्र में गिरी टैक्सी का मामला, लापरवाही पर दो अधिकारियों के खिलाफ केस
कुछ दिन पहले, जानी-मानी कंपनियों की बोतलों में नकली शराब बनाकर बेची जा रही थी। इसलिए, दिन-ब-दिन शहर में अवैध निर्माण गैर-कानूनी धंधों का अड्डा बनते जा रहे हैं। इसके बाद यह बात सामने आई है कि शहर में जानी मानी कंपनियों के नाम पर नकली प्रोडक्ट तैयार करके बेचे जा रहे हैं, इसलिए नागरिक ऐसे अवैध अड्डों और नकली सामान बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






