कल्याण-बदलापुर रोड का काम तय! उल्हासनगर की टूटी सड़कों पर जल्द आएगा सुधार
Maharashtra News: शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक कुमार आयलानी द्वारा जनसंपर्क कार्यालय में नगरसेवकों की उपस्थिति में राज्य सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा उल्हासनगर मनपा के सार्वजनिक निर्माण विभाग की सोमवार को बैठक ली गई। राज्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रशांत मानकर ने इस बैठक में यह सुनिश्चित किया कि अगले सप्ताह से कल्याण-बदलापुर रोड का काम उल्हासनगर क्षेत्र में शुरू किया जाएगा।
वहीं उल्हासनगर मनपा के सिटी इंजीनियर नीलेश शिरसाटे द्वारा हमेशा की तरह इस बैठक में भी केवल आश्वासन देने और काम शुरू न करने को लेकर विधायक व पूर्व नगरसेवकों ने जमकर क्लास ली। सिटी इंजीनियर द्वारा हमेशा रटा-रटाया जवाब देने से विधायक आयलानी भड़क उठे और उन्होंने यह सलाह दी कि केबिन से बाहर निकल कर शहर की स्थिति देखें। आयलानी ने कहा कि जिन ठेकेदारों ने गड्ढे भरने का काम किया और गड्ढे फिर जस के तस हो गए, उनकी पेमेंट को तब तक रोक दें जब तक वे फिर से गड्ढों को न भर दें। दीवाली से पहले सभी सड़कें व्यवस्थित होनी चाहिए। टेंडर ऐसे निकाले जाएं जिनमें पेवर ब्लॉक, कंक्रीट व डामर तीनों तरह की सड़कों को सुधारने का प्रावधान हो।
स्लम बस्तियों के शौचालयों के दरवाजे, मरम्मत का काम जहां भी हुआ, उसकी लोकेशन व फोटो के साथ अगली बैठक में विवरण देने के लिए निर्देशित किया गया।
वहीं वॉटर सप्लाई व पीडब्ल्यूडी महकमे को शहर का संयुक्त दौरा कर पहले लीकेज बंद करके फिर रोड निर्माण करने को कहा गया। श्मशान भूमि की बदहाल सड़क व शहर की अन्य प्रमुख सड़कों जिनका विवरण बैठक में नगरसेवकों द्वारा दिया गया, उन्हें वरीयता पर बनाने के लिए विधायक कुमार आयलानी ने निर्देश दिया। अगली बैठक में सभी विवरण व संबंधित प्रभाग के जूनियर इंजीनियर काम की रिपोर्ट के साथ आएं, ऐसा सुझाव सिटी इंजीनियर नीलेश शिरसाटे को उपस्थित पूर्व नगरसेवकों द्वारा दिया गया।
यह भी पढ़ें- सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश, आरोपी वकील हिरासत में लिया गया
इस बैठक में प्रशांत पाटिल, मनोहर खेमचंदानी, डॉ. एसबी सिंह, उद्योगपति प्रेम झा, पूर्व सभापति मीना सोंडे, भाजपा के संजय सिंह उर्फ चाचा, हेमा पिंजानी, पिंटू भटीजा व पीडब्ल्यूडी राज्य व यूएमसी के अन्य अधिकारी मौजूद थे।