ठाणे में ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन (pic credit; social media)
Maharashtra News: भिवंडी शहर में यातायात नियमों की अनदेखी लगातार जानलेवा साबित हो रही है। शुक्रवार को सिराज अस्पताल के पास हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया। इस हादसे में एक्टिवा सवार डॉ. नसीम अंसारी की मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज से सामने आई सच्चाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हादसे की वजह रांग साइड से आ रहे बाइक सवार थे।
फुटेज में साफ दिख रहा है कि रात में जब डॉ. अंसारी एक्टिवा से गुजर रहे थे, तभी अचानक दो युवक बाइक लेकर उल्टी दिशा से आ गए। उनसे बचने की कोशिश में डॉ. अंसारी का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़े। दुर्भाग्य से पीछे से आ रहा एक ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे के जिम्मेदार वे रांग साइड बाइकर हैं, जिन पर पुलिस को आपराधिक मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
भिवंडी में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं। यहां बड़ी संख्या में बाइक सवार ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाते हैं। फ्लाईओवर से लेकर प्रमुख चौराहों तक रांग साइड ड्राइविंग करना इनके लिए आम बात हो गई है। ट्रिपल सीट पर फर्राटे भरते युवक सड़कों पर दिनदहाड़े देखे जा सकते हैं। नतीजा यह है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस द्वारा चालान काटने या आर्थिक दंड लगाने के बावजूद इन पर कोई असर नहीं होता। कई बार जब ट्रैफिक पुलिस ऐसे युवाओं को छोड़ देते है।