गणेश चतुर्थी पर मुंबई में 18 हजार पुलिसकर्मी तैनात (pic credit; social media)
Maharashtra News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई गणेश चतुर्थी के रंग में रंग चुकी है, लेकिन इस बार त्योहार के उल्लास के साथ सुरक्षा की बड़ी तैयारियां भी की गई हैं। त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या आतंकी साजिश से निपटने के लिए मुंबई पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है।
मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती और संयुक्त पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में शहर के हर हिस्से में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इस बार जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखी जा रही है।
गणेशोत्सव के दौरान लाखों की भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए मुंबई के बड़े पंडाल क्षेत्रों जैसे गिरगांव, लालबाग, अंधेरी, परेल, घाटकोपर और विसर्जन स्थलों जैसे गिरगांव चौपाटी, जुहू, दादर, माहीम, वर्सोवा और पवई झील पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
डीजे और ड्रोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
मुंबई पुलिस ने खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया है। पंडालों, झांकियों और विसर्जन स्थलों पर सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी जो भीड़ में होने वाली किसी भी अनुचित गतिविधि पर नजर रखेंगी।
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें, किसी भी लावारिस वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और सहयोग बनाए रखें। किसी भी आपात स्थिति में 100 या 112 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
ट्रैफिक जाम से बचने और व्यवस्थाएं सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने लोगों से अधिक से अधिक BEST बस, लोकल ट्रेन और मेट्रो का उपयोग करने का आग्रह किया है। त्योहार के दौरान इन सेवाओं के बीच समन्वय भी किया गया है।