मुंबई मेगा ब्लॉक (pic credit; social media)
Sunday Mumbai Mega Block: मुंबई के रोजमर्रा के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। पश्चिम रेलवे ने घोषणा की है कि रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को दिन के समय कोई ब्लॉक नहीं रखा जाएगा। इसका मतलब है कि लोकल और मेल-एक्सप्रेस सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी और यात्रियों को पूरे दिन निर्बाध सेवा का लाभ मिलेगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पश्चिम रेलवे की लाइन पर सुबह से शाम तक कोई रोक-टोक नहीं होगी, जिससे ऑफिस जाने वाले, स्कूल जाने वाले और अन्य दैनिक यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे।
वहीं, सेंट्रल रेलवे के मुंबई मंडल में उसी दिन रात से सोमवार की सुबह तक विशेष ट्रैफिक और पांवर ब्लॉक रहेगा। यह ब्लॉक रविवार मध्यरात्रि 12 बजे से सोमवार सुबह 4 बजे तक (06 अक्टूबर 2025) लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- मुंबई में दिसंबर से दौड़ेगी बंद दरवाजों वाली नॉन-AC लोकल! जानें कैसे होगा सफर
विशेष ब्लॉक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत रखरखाव कार्य और रोड फ्लाईओवर पर ओपन वेब गर्डर लॉन्च करने के लिए रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस काम के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और निर्माण कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए यह रात का ब्लॉक जरूरी है।
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को इस दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी मेल और लोकल ट्रेनों की समय सारिणी पहले से समायोजित की गई है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने सफर की योजना पहले से बना लें और रात के समय ब्लॉक की जानकारी ध्यान में रखें।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि डे ब्लॉक न होने से यात्रियों की सुविधा बनी रहेगी और उनके रोजमर्रा के कार्यक्रम प्रभावित नहीं होंगे। इसके अलावा, ब्लॉक के दौरान रखरखाव कार्य तेजी से पूरे किए जाएंगे, ताकि भविष्य में यात्रियों को और अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद सेवाएं मिल सकें। इस तरह रविवार, 5 अक्टूबर को पश्चिम रेलवे की लाइन पर यात्रियों के लिए कोई परेशानी नहीं होगी और वे अपने गंतव्य तक समय पर पहुंच सकेंगे।