
BMC (pic credit; social media)
Mumbai News In Hindi: बीएमसी ने विशेष कचरा संग्रह मुहिम के अंतर्गत पिछले 6 महीने में अब तक 586।5 मीट्रिक टन खतरनाक और घरेलू सेनेटरी कचरा एकत्र किया गया है। ‘
बीएमसी ने मई महीने में यह विशेष मुहिम शुरू की थी, जिसका उद्देश्य सेनेटरी और खतरनाक कचरे को अलग-अलग एकत्र कर स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाना और सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना था।
बीएमसी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 31 अक्टूबर तक बीएमसी ने लगभग 7 लाख घरों से 586।5 मीट्रिक टन कचरा एकत्र किया है, जो 28 लाख की आबादी वाला क्षेत्र है। औसतन प्रतिदिन 6 मीट्रिक टन कचरा एकत्र किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि यह कचरा पंजीकृत आवासीय इमारतों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से एकत्र किया जा रहा है। इस मुहिम के तहत एकत्र किए जा रहे कचरे में सेनेटरी नैपकिन, डायपर, टेम्पॉन, कंडोम, दूषित रुई, पट्टियां, नाखून, समाप्त दवाइया, सुइया, रेजर आदि शामिल है।
ये भी पढ़ें :- निकाय चुनाव से पहले महायुति में फूट, पालघर में मतदाता सूची को लेकर भाजपा-शिवसेना आमने-सामने
इसके अलावा ब्यूटी पार्लर और पीपीई किट से निकलने चाला कचरा भी इसमें शामिल है। बीएमसी के अनुसार, मुंबई में प्रतिदिन 7,000 से 8,000 मीट्रिक टन कचरा उत्पन्न होता है, जिसमें से लगभग 10 प्रतिशत (70-80 मीट्रिक टन) सेनेटरी या खतरनाक कचरा होता है, 1 मई से 31 अक्टूबर के बीच एकत्र 586.5 मीट्रिक टन कचरे में से 46 मीट्रिक टन गोरेगांव से, 43 घाटकोपर से। 37 मालाड (पूर्व) से। 21 सैंडहस्ट रोड और डोगरी से तथा 10 मीट्रिक टन मानखुर्द-गोवंडी से जमा हुआ।






