आरपीएफ की तांत्रिकों पर कार्रवाई (pic credit; social media)
RPF Arrested Tantrics: मुंबई की लोकल ट्रेनों में जगह-जगह चिपके “वशीकरण”, “तांत्रिक उपाय” और “काला जादू हटाने” जैसे पोस्टर अब बीते दिनों की बात बनने वाले हैं। पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल ने ऐसे फर्जी तांत्रिकों और अवैध विज्ञापनों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार सिंह राठौड़ के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने अंधेरी स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तांत्रिकों को धर दबोचा। टीम ने प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी एक लोकल ट्रेन में छापेमारी कर अब्दुल समद इरशाद खान नामक व्यक्ति को 600 अवैध पोस्टरों के साथ रंगे हाथ पकड़ा।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह और उसके साथी शहरभर में ट्रेन कोच, स्टेशन की दीवारों और पोलों पर “वशीकरण और तांत्रिक समाधान” के पोस्टर लगाते थे। खान की निशानदेही पर RPF ने मौरा रोड इलाके से एक “तांत्रिक बाबा” और एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास से 22,000 पोस्टर बरामद किए गए। तीनों को अंधेरी RPF पोस्ट में सौंप दिया गया है और रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।
रेलवे के मुताबिक, पिछले एक महीने में अब तक 29 लोगों से 49,100 पोस्टर जब्त किए गए हैं और 13,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। मई में हुई कार्रवाई में भी 53 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर 37,400 पोस्टर जब्त किए गए थे। उस समय 26,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
RPF अधिकारियों का कहना है कि ये अवैध पोस्टर न सिर्फ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और मानसिक शांति पर भी असर डालते हैं। ऐसे पोस्टरों से कई लोग ठगी के शिकार बन जाते हैं।
रेल प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अब कोई भी व्यक्ति या संस्था लोकल ट्रेनों, प्लेटफॉर्म या रेलवे परिसर में बिना अनुमति के कोई पोस्टर लगाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान रेलवे की “सुरक्षित यात्रा, स्वच्छ स्टेशन” मुहिम का हिस्सा है और आने वाले दिनों में इसे और तेज किया जाएगा ताकि मुंबई की लोकल ट्रेनों से तंत्र-मंत्र का साया हमेशा के लिए मिटाया जा सके।