उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे (pic credit; social media)
Uddhav Thackeray and Raj Thackeray at Shivaji Park: महाराष्ट्र की राजनीति में इस दिवाली कुछ बड़ा धमाका होने वाला है। दशकों से दूर चले आ रहे ठाकरे बंधु उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे अब एक बार फिर साथ आने की तैयारी में हैं। मंगलवार को दोनों भाई जब राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी से मिलने पहुंचे, तो एक ही गाड़ी में साथ नजर आए। यह नजारा देखकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। अब खबर है कि इस बार मनसे के दीपोत्सव समारोह में उद्धव ठाकरे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
हर साल मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में मनसे की ओर से भव्य दीपोत्सव मनाया जाता है। लेकिन इस बार का दीपोत्सव बेहद खास रहेगा, क्योंकि उद्धव ठाकरे खुद इसका उद्घाटन करेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ठाकरे ब्रदर्स सिर्फ दीप जलाने नहीं, बल्कि राजनीतिक पटाखे फोड़ने की भी तैयारी में हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर दोनों दलों शिवसेना (उद्धव गुट) और मनसे में संभावित गठबंधन की चर्चा जोरों पर है। अगर ऐसा हुआ, तो यह महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा मोड़ साबित होगा।
बीते दो महीनों में ठाकरे भाइयों के रिश्तों में आई गर्माहट सबके सामने है। स्कूलों में मराठी को तीसरी भाषा बनाने के मुद्दे पर दोनों दलों के रुख एक जैसे रहे, जिससे उनके बीच की पुरानी दूरियां घटने लगीं। राजनीतिक समीकरण भी इसी दिशा में इशारा कर रहे हैं कि अब मतभेद नहीं, बल्कि “एकता” की नई शुरुआत होने जा रही है।
हाल ही में उद्धव ठाकरे खुद राज ठाकरे के शिवतीर्थ बंगले पर पहुंचे थे। जवाब में राज ठाकरे भी अपनी मां के साथ मातोश्री पहुंचे। दोनों परिवारों की ये मुलाकातें सिर्फ पारिवारिक नहीं बल्कि राजनीतिक समीकरणों का संकेत देती हैं।
मनसे के दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में उत्सुकता है। कहा जा रहा है कि इस बार न सिर्फ दीये जलेंगे, बल्कि राजनीतिक आकाश में भी नई रौशनी फैलने वाली है। उद्धव और राज ठाकरे की जोड़ी अगर सच में साथ आई, तो मुंबई की राजनीति में “दीवाली” का असली धमाका होगा।