
सुप्रीम कोर्ट (सोर्स: सोशल मीडिया)
Zila Parishad Election: महाराष्ट्र में फिलहाल 29 महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव की सरगर्मी तेज है। 8 साल बाद हो रहे मनपा चुनावों के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा और अगले दिन 16 जनवरी को परिणाम घोषित होंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को 31 जनवरी से पहले सभी निकाय चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। इसके तहत 29 महानगरपालिका के चुनाव का काम प्रगति पर है, लेकिन समय की कमी का हवाला देकर राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव की समय सीमा 10 फरवरी तक बढ़ाने की अपील की थी।
सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव की अपील मंजूर करते हुए उन्हें 31 जनवरी की जगह 15 फरवरी से पहले चुनाव कराने की मोहलत दे दी है। इससे राज्य चुनाव आयोग को बड़ी राहत मिल गई है।
राज्य के पूरे हालात को देखते हुए, सभी जिलों में एक साथ चुनाव कराना मुश्किल लग रहा है। राज्य में 12 जिला परिषदों और 125 पंचायत समितियों में रिजर्वेशन 50 प्रतिशत की लिमिट के अंदर है, वहां चुनाव कराने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, बाकी 20 जिला परिषदों में रिजर्वेशन लिमिट 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। इस अतिरिक्त आरक्षण का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसलिए, ऐसे संकेत है कि इन जिलों का चुनाव कार्यक्रम 21 जनवरी को होने वाली सुनवाई के बाद ही साफ हो पाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अगले 48 घंटे में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव की घोषणा की जा सकती है। ‘
ये भी पढ़ें :- Maharashtra News: चुनावी शोर थमने से पहले आखिरी दमखम, दिग्गज अपने गढ़ में सक्रिय
जिन 12 जिला परिषदों में आरक्षण को लेकर कोई पेंच नहीं है, ऐसे जिलों का चुनाव कार्यक्रम अगले दो दिनों में घोषित किया जा सकता है। राज्य के ग्रामीण इलाकों की पॉलिटिक्स पर पकड़ बनाने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अभी -से मोर्चे बनाने शुरू कर दिए है।






