प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री सुनेत्रा पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
PM Modi Congratulates Sunetra Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार, 31 जनवरी 2026 को एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया, जब सुनेत्रा पवार ने राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुंबई के लोक भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में 62 वर्षीय सुनेत्रा पवार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। यह नियुक्ति न केवल राज्य के प्रशासनिक ढांचे में एक बड़ा बदलाव है, बल्कि पवार परिवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के लिए भी एक भावनात्मक मोड़ है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के माध्यम से सुनेत्रा पवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में विश्वास जताया कि वह राज्य की जनता के कल्याण के लिए अथक परिश्रम करेंगी।
पीएम मोदी ने लिखा कि ‘महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करने पर सुनेत्रा पवार जी को बहुत-बहुत बधाई। मुझे पूरा भरोसा है कि वह राज्य के लोगों की सेवा में समर्पित रहेंगी और स्वर्गीय अजितदादा पवार के सपनों और उनके विजन को आगे बढ़ाएंगी।’
महाराष्ट्राच्या पहिल्या महिला उपमुख्यमंत्री म्हणून कार्यकाळ सुरू करणाऱ्या सुनेत्रा पवार जी यांना शुभेच्छा. मला विश्वास आहे की त्या राज्यातील जनतेच्या कल्याणासाठी अथक परिश्रम करतील आणि दिवंगत अजितदादा पवार यांचे स्वप्न पुढे नेतील.@SunetraA_Pawar — Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2026
सुनेत्रा पवार की यह नियुक्ति उनके पति और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दुखद निधन के बाद हुई है। गौरतलब है कि 28 जनवरी को बारामती में हुए एक जेट विमान हादसे में अजित पवार की जान चली गई थी। इस घटना के बाद महायुति सरकार के घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सुनेत्रा पवार को अपने विधायक दल का नेता चुना। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एनसीपी नेताओं और समर्थकों ने ‘अजित दादा अमर रहे’ के नारे लगाकर अपने दिवंगत नेता को याद किया।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र की सियासत में ‘सुनेत्रा युग’ का उदय: पहली महिला डिप्टी CM बनकर रचा इतिहास, जानें पूरा सफर!
सुनेत्रा पवार की इस नई भूमिका को लेकर राज्य के सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। हालांकि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने इस पर अनभिज्ञता जताई। बारामती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की कोई पूर्व जानकारी नहीं थी। उन्होंने टिप्पणी की कि “यह उनकी पार्टी का निर्णय होगा” और मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे नेता निर्णय लेने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
सुनेत्रा पवार के सामने अब अपने पति की राजनीतिक विरासत को संभालने और महाराष्ट्र के विकास कार्यों को गति देने की बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं और पार्टी के समर्थन के साथ, वह अब राज्य सरकार में एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में कार्य करेंगी।