शरद पवार के साथ पीएम मोदी (सोर्स: सोशल मीडिया)
PM Narendra Modi Wished Sharad Pawar On His Birthday: देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक, राज्यसभा सदस्य शरद पवार ने शुक्रवार को अपना 85वां जन्मदिन मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अन्य बड़े नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को उनके 85वें जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राज्यसभा सदस्य पवार के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
Birthday wishes to Rajya Sabha MP Shri Sharad Pawar Ji. Wishing him a long and healthy life.@PawarSpeaks — Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2025
शरद पवार देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और विभिन्न सरकारों में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया है। वह विभिन्न दलों से अपने संबंधों के लिए भी जाने जाते हैं। मोदी और पवार के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। प्रधानमंत्री अक्सर याद करते हैं कि कैसे पवार ने गुजरात में राजनीति के शुरुआती दिनों में उनकी मदद की थी।
बुधवार को शरद पवार के आवास पर जन्मदिन से पहले एक भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न दलों के नेता और कई कारोबारी नेता एकत्रित हुए थे। इस भोज में राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला सहित विभिन्न दलों के नेता और गौतम अदाणी सहित कई कारोबारी नेता शामिल थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दिग्गज नेता पवार को उनके 85वें जन्मदिन पर बधाई दी। फडणवीस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उनके दीर्घायु होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
Heartiest birthday greetings to senior leader, Sharad Pawar ji!
Wishing you a long life and good health! ज्येष्ठ नेते श्री शरदचंद्रजी पवार यांना वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!@PawarSpeaks pic.twitter.com/u0LdMnkwRo — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 12, 2025
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पवार को फोन करके शुभकामनाएं दीं। शिंदे ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना व्यक्त की। उन्होंने यह उम्मीद जताई कि पवार का मार्गदर्शन सभी के लिए लाभकारी बना रहे। शिंदे ने सार्वजनिक जीवन में उनके कई दशकों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए पवार के ‘‘सौ वर्ष पूरे करने” की भी कामना की। शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पवार को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
यह भी पढ़ें:- अन्ना हजारे फिर जागे! लोकायुक्त कानून पर सरकार को दी चेतावनी, 30 जनवरी से करेंगे आमरण अनशन
जन्मदिन के अवसर पर शरद पवार सुबह से ही यहां वाईबी चव्हाण सेंटर में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की, जो उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए वहां आए थे।