
संजय राउत और एकनाथ शिंदे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
BMC Corporators Hostage Mumbai: मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 के नतीजों के बाद ‘मेयर पद’ की जंग अब ‘होटल पॉलिटिक्स’ और ‘रिजॉर्ट वार’ में तब्दील हो गई है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के सनसनीखेज आरोपों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है कि ताज लैंड्स एंड होटल को एक ‘अघोषित जेल’ बना दिया गया है।
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन से जुड़े कुछ पार्षदों को डर और दबाव के माहौल में मुंबई के ताज होटल में ठहराया गया है। राउत का कहना है कि इन पार्षदों को किडनैप, धमकी या नुकसान पहुंचाए जाने की आशंका बताकर एक तरह से बंधक बनाकर रखा गया है।
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे चला रहे हैं। ऐसे में यदि सत्ता उनके हाथ में है, तो फिर उनके ही गठबंधन के पार्षद असुरक्षित क्यों महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे ने ताज होटल को जेल में तब्दील कर दिया है और 25 से 29 लोगों को वहां बंदी बनाकर रखा गया है।
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, “…The corporators who have come from this alliance (BJP-Shiv Sena)… out of fears that someone will kidnap them, threaten them, or harm them, they have been kept captive in the Taj Hotel. Eknath Shinde has turned the Taj… pic.twitter.com/NIXOx2DvM5 — ANI (@ANI) January 18, 2026
यह भी पढ़ें – शरद पवार की हैसियत नगरसेवक जितनी! संजय निरुपम ने कसा तंज, उद्धव को बताया महाराष्ट्र की राजनीति का असली ‘जयचंद’
संजय राउत ने इसे गंभीर अन्याय करार देते हुए कहा कि यह पार्षदों के मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों को ताज होटल में रोके जाने का आरोप है, उन्हें तत्काल रिहा किया जाए। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर यहां भाजपा का मेयर कौन चाहता है, यह स्थिति खुद शिंदे गुट के लिए भी असहज है। यहां कौन चाहता है कि बीजेपी का मेयर बने। एकनाथ शिंदे भी यहां बीजेपी का मेयर नहीं चाहते।
संजय राउत के मुंबई दौरे की घोषणा और उनके आरोपों के बाद कि शिंदे गुट ने नगर निगम से जुड़े लोगों को होटल में बंद कर रखा है, मुंबई पुलिस ने एहतियातन ताज लैंड्स परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।






