संजय निरुपम (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: औरंगाबाद के बाद अब खुल्दाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि, इस मामले में एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने विरोध किया है। इस मामले में शिवसेना नेता संजय निरुपम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही संजय निरुपम ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा मामले में शिवसेना यूबीटी और मातोश्री का हाथ होने की बात कही है।
यूबीटी के लिए ये शर्मनाक बात है। यूबीटी के पास अपने कार्यकर्ता खत्म हो चुके है। विचार खत्म हो चुके है इसलिए कॉमेडियन का सहारा लेकर राजनीति कर रहे है। हमने प्रारंभ में ही कहा था जब व्यंग्य के नाम पर आपत्तिजनक बयान कुणाल कामरा ने पैरोडी गाया था तब कि ये कुणाल कामरा नहीं बोल रहे है ये यूबीटी के लोग बोल रहे है। इसके लिए फंडींग भी की गई थी।
इस मामले में जैसे संजय राउत, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे कुणाल कामरा का समर्थन कर रहे है। इससे ये साबित हो गया है कि इनके पास कोई विषय नहीं रह गया। इसलिए ऐसी बात करते रहते है। इस पूरे मामले में मातोश्री शामिल है और मातोश्री से इसे फंडींग भी हुई है। अब जब कुणाल कामरा कानूनी कार्रवाई में फंस गए है तो ये सभी उसे बचाने के लिए कोशिश कर रहे है लेकिन बचा नहीं पाएंगे।
कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर शिवसेना नेता संजय निरुपम का कहना है, “शिवसेना (यूबीटी) ने कुणाल कामरा को पैसे दिए और उनके निर्देश पर पैरोडी गाना बनाया गया। मातोश्री इसमें शामिल है और इसमें मातोश्री के फंड का इस्तेमाल किया गया है। शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता गायब हो गए हैं और इसीलिए वे एक कॉमेडियन के सहारे राजनीति कर रहे हैं।”
#WATCH | Mumbai: On Comedian Kunal Kamra row, Shiv Sena leader Sanjay Nirupam says “Shiv Sena (UBT) paid Kunal Kamra and on their instructions, the parody song was made…Matoshri is involved in this and the funds of Matoshri has been used in this…The workers of Shiv Sena (UBT)… pic.twitter.com/jhvG6Dos7U — ANI (@ANI) April 9, 2025
यह कहना है महाराष्ट्र एआईएमआईएम अध्यक्ष इम्तियाज जलील द्वारा औरंगजेब की कब्रगाह खुल्दाबाद का नाम बदलकर रत्नापुर करने की मांग का विरोध करने पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा “खुल्दाबाद का नाम बदलने का इतिहास बिल्कुल मान्य होगा और इम्तियाज जलील फिर से जलील होंगे।”
#WATCH | Mumbai: “…Khuldabad ka naam badalne ka prastaav bilkul maanya hoga aur Imtiaz Jaleel phir se jaleel honge…” says Shiv Sena leader Sanjay Nirupam on Maharashtra AIMIM President Imtiaz Jaleel opposing the demand to change the name of Aurangzeb’s grave site Khuldabad to… pic.twitter.com/l43cIHQ4pA — ANI (@ANI) April 9, 2025
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
संजय निरुपम ने कहा कि जब औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर रखने की बात हुई थी। तब भी इम्तियाज जलील ने इसका विरोध किया था। अब आज जब खुल्दाबाद का नाम बदलकर रत्नापुर करने का प्रस्ताव दिया गया है तब भी वे विरोध कर रहे है। इस बार इम्तियाज जलील साहब फिर से जलील होंगे।