Ramdas Athawale:रामदास आठवले (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mumbai Municipal Election: मुंबई महानगरपालिका चुनावों के लिए महायुति (भाजपा–शिवसेना गठबंधन) में सीटों के बंटवारे को लेकर पैदा हुआ तनाव अब खत्म हो गया है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) आठवले गुट के अध्यक्ष रामदास आठवले की नाराजगी के बाद भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) अपने-अपने कोटे से कुल 12 सीटें आरपीआई को देने पर सहमत हो गए हैं।
महायुति में ‘सम्मानजनक’ सीटें नहीं मिलने से नाराज होकर रामदास आठवले ने पार्टी के लगभग 30 उम्मीदवारों से स्वतंत्र रूप से नामांकन दाखिल करवा दिया था। इसके बाद आठवले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से वर्षा बंगले पर मुलाकात की। आठवले के अनुसार, इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से स्थिति में तेजी से बदलाव आया।
आरपीआई की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने भाजपा के मुंबई अध्यक्ष अमित साटम और प्रवीण दरेकर को आरपीआई को सीटें देने के निर्देश दिए। शिवसेना (शिंदे गुट) भी अपने कोटे से कुछ सीटें आरपीआई को देगा।
ये भी पढ़े: मीरा-भायंदर में उत्तर भारतीय और हिंदी भाषी महापौर बनाने का प्रयास करेंगे: कृपाशंकर सिंह
आरपीआई ने मुख्यमंत्री के समक्ष 17 सीटों की सूची सौंपी थी, जिनमें से कम से कम 12 सीटों पर भाजपा और शिवसेना के उम्मीदवार अपने नामांकन वापस लेकर आरपीआई उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। शेष सीटों पर आरपीआई महायुति के घटक दल के रूप में ‘मैत्रीपूर्ण मुकाबला’ लड़ेगा और बाकी 197 सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेगा।
रामदास आठवले ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में अन्य मांगें भी रखीं, जिनमें एक विधान परिषद सदस्यता, दो महामंडलों के अध्यक्ष पद, 50–60 महामंडल सदस्यता और नगर निगम में दो मनोनीत सदस्यता शामिल हैं। बैठक के बाद आरपीआई ने अपनी नाराजगी समाप्त कर दी है और महायुति के साथ मिलकर चुनाव प्रचार में सक्रिय भागीदारी करने पर सहमति जताई है।