
ट्रैवल फ्रॉड (सौ. सोशल मीडिया )
Travel agent cheating case: मुंबई की MIDC पुलिस ने विदेश यात्रा के बहाने लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीपकुमार जायसवाल (45) के रूप में हुई है, जो पुणे के हिंजेवाड़ी-वाकड इलाके में स्थित श्री साई ट्रेवल्स नामक एजेंसी का संचालक है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने व्यवसायी प्रवास साहू और उनके मित्र डॉ. चंदर प्रेम सिंह के परिवार को विदेश यात्रा का झांसा दिया। वीज़ा प्रोसेसिंग के नाम पर उनसे कुल 8.25 लाख रुपये वसूल किए गए। साहू ने आरोपी पर भरोसा कर अपने और परिवार के पासपोर्ट भी उसे सौंप दिए थे।
काफी समय बीत जाने के बावजूद जब वीज़ा जारी नहीं हुआ, तो साहू को संदेह हुआ। उन्होंने दूसरी ट्रैवल एजेंसी से जानकारी ली, जहां बताया गया कि सामान्य तौर पर वीज़ा प्रक्रिया 20 दिनों के भीतर पूरी हो जाती है। इसके बाद साहू ने आरोपी से पैसे वापस मांगे, लेकिन जायसवाल ने कोई जवाब नहीं दिया।
आखिरकार पीड़ित व्यवसायी ने MIDC पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के दौरान पुलिस को ठगी के ठोस सबूत मिले। इसके बाद आरोपी को पुणे से हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि कहीं आरोपी ने इसी तरह अन्य लोगों को भी अपना शिकार तो नहीं बनाया है।
ये भी पढ़ें :- ACB की बड़ी कार्रवाई, नेरुल में CIDCO का सहायक एस्टेट ऑफिसर रंगे हाथ पकड़ा गया
MIDC पुलिस का कहना है कि ट्रैवल एजेंसी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और संभावित अन्य पीड़ितों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विदेश यात्रा या वीज़ा प्रोसेसिंग के लिए केवल प्रमाणित एजेंसियों से ही संपर्क करें।






