राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल (फाइल फोटो-
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने चुनावी माहौल के कनेक्शन टीम इंडिया की हार से जोड़ दिया और कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति टीम इंडिया जैसी हो जाएगी, जो न्यूजीलैंड को हल्के में लेने के चक्कर में निपट गयी। साथ ही कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस का हाल कहीं हरियाणा जैसा ही न हो जाए। इसलिए कांग्रेस को अति उत्साही नहीं होना चाहिए। चुनाव से पहले परिणाम तय मान लेना बुद्धिमानी नहीं है।
India’s cricket debacle vs. New Zealand was a lesson in humility. Congress, fresh off their Haryana defeat, seems like they’re headed for an encore in Maharashtra. Confidence is great, but reality checks are better. #HistoryRepeats#INDvNZ — Praful Patel (@praful_patel) November 3, 2024
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का अति-आत्मविश्वास उसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हरियाणा जैसा हाल झेलने पर मजबूर कर देगा। क्रिकेट के उदाहरण से कांग्रेस को सीख देते हुए पटेल ने भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूज़ीलैंड से अप्रत्याशित हार का जिक्र किया और कहा, “आत्मविश्वास अच्छा है, लेकिन हकीकत की जांच और भी बेहतर है।”
इसे भी पढ़ें…वर्धा इस गांव में प्रत्याशी नहीं कर पाएंगे प्रचार, ग्रामीणों ने लगाया बैन, बोले- विकास नहीं तो मतदान नहीं
क्रिकेट के इस उदाहरण से पटेल ने कांग्रेस पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि ‘भारतीय टीम की हार ने विनम्रता का सबक दिया’, जो कांग्रेस को आगामी महाराष्ट्र चुनावों में अति-आत्मविश्वास से आगाह करने का संकेत है।
इसे भी पढ़ें…CM योगी को मिली धमकी, कहा- इस्तीफा दो नहीं तो करेंगे बाबा सिद्दीकी जैसा हाल, मुंबई पुलिस को मैसेज
प्रफुल पटेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस अब महाराष्ट्र में भी उसी राह पर दिख रही है।हालांकि उनके इस बयान को कांग्रेस के लिए चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि विपक्ष को कम आंकना उन्हें अप्रत्याशित और नकारात्मक परिणामों की ओर ले जा सकता है।