
पीयूष गोयल (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: आरे, वाकोला और विक्रोली यह तीनों फ्लाईओवर महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास प्राधिकरण (एमएसआरडीसी) के अधीन है यानी इनके रखरखाव की जिम्मेदारी एमएसआरडीसी के पास है। लेकिन इन फ्लाईओवर की मौजूदा हालात खराब है। यहां हुए गड्डों की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
सूत्रों के मुताबिक भले ही रख-रखाव की जिम्मेदारी एमएसआरडीसी के पास है, लेकिन एमएसआरडीसी इन फ्लाईओवर की हुई दुर्दशा पर कोई खास सुधार नहीं कर पाई है।
शायद यही वजह है कि रविवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद पीयूष गोयल को बीएमसी के साथ बैठक करनी पड़ी और फ्लाईओवर की मरम्मत करने के लिए बीएमसी को आदेश दिए,
रविवार को बोरीवली स्थित बीएमसी के आर-मध्य विभाग कार्यालय में पीयूष गोयल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की प्रमुख विकास परियोजनाओं, सड़क निर्माण कार्यों, जलापूर्ति, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में गोयल ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास प्राधिकरण (एमएसआरडीसी) के स्वामित्व वाले आरे, वाकोला और विक्रोली फ्लाईओवरों की सड़कों का पुनर्पूष्ठीकरण करने के निर्देश बीएमसी को दिए। उन्होंने कहा कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हायवे पर यातायात सुचारू रखने के लिए बीएमसी को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
साथ ही ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त जनशक्ति नियुक्त करने और भीड़ भाड़ के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश भी दिए, केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि मैन्ग्रोव क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई की जाए, इसके लिए मैन्ग्रोव विभाग, मुंबई उपनगर जिलाधिकारी और बीएमसी को संयुक्त रूप से कार्य करने का आदेश दिया गया है।
गोयल ने बैठक के बाद कहा कि उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र में अधिकांश सड़कों का सीमेटीकरण कार्य पूरा हो चुका है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि बीएमसी द्वारा 10 तालाबों के पुनरुद्धार एवं सौंदयीकरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर लागू किया जाएगा, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि माहुल पंपिंग स्टेशन की भूमि सबंधी समस्या का समाधान हो गया है, जबकि दहिसर और पोईसर नदियों के किनारे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण कार्य तेजी से जारी है।
8 नए स्थानों पर सार्वजनिक प्रसाधनगृह बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। बोरीवली स्थित भगवती अस्पताल अब मरीजों की सेवा के लिए तैयार है और इसे चरणबद्ध रूप से पूर्ण चिकित्सा सेवाओं में जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Nikaay Chunaav से पहले उद्धव ठाकरे का अभियान, फर्जी वोटरों की होगी पड़ताल
अंत में, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएमसी, एसआरए, एमएचएडीए और नेशनल पार्क के बीच बेहतर समन्वय से उत्तर मुंबई के विकास कार्यों में तेजी आएगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिलेगी। बैठक में विधायक प्रवीण दरेकर, मनीषा चौधरी, योगेश सागर, संजय उपाध्याय, प्रकाश सुर्वे, पूर्व विधायक भाई गिरकर सहित बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी, एमएमआरडीए आयुक्त संजय मुखर्जी, अतिरिक्त आयुक्त विक्रम कुमार, डॉ विपिन शर्मा, अभिजीत बांगर, जिलाधिकारी सौरभकटियार और पुलिस व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।






