UP में सहायक अभियोजन अथिकारी बनने के लिए जानें कैसे करें अप्लाई (फोटो- सोशल मीडिया)
UPPSC APO Notification 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती-2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 182 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।
इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ताकि वे इस महत्वपूर्ण अवसर से वंचित न रह जाएँ।
इस भर्ती के तहत सहायक अभियोजन अधिकारी के 182 पद उपलब्ध हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में एलएल.बी. की डिग्री अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अधिमान्यता अर्हता के रूप में प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा या राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र होना चाहिए।
सहायक अभियोजन अधिकारी पद के लिए वेतनमान ₹47,600 से ₹1,51,400 तक निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1985 से पहले तथा 01 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पाँच वर्ष तथा दिव्यांगों को 15 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क की राशि सामान्य वर्ग के लिए ₹125, एससी/एसटी वर्ग के लिए ₹65 और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ₹25 निर्धारित की गई है। शुल्क का भुगतान एसबीआई के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
इस पद के लिए चयन तीन चरणों में होगा—प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। अभ्यर्थियों को इन सभी चरणों में सफल होना आवश्यक होगा। आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार तैयारी करना उम्मीदवारों के लिए लाभकारी रहेगा।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। होमपेज पर “Notification/Advertisements” विकल्प पर क्लिक करें और “All Notifications/Advertisements” में जाकर “ASSISTANT PROSECUTION OFFICER EXAMINATION” के सामने “व्यू एडवर्टाइजमेंट” पर क्लिक करें। यहाँ हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में नोटिफिकेशन उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: 50 करोड़ की रिश्वत, महिला पुलिसकर्मी का यौन शोषण; ASI आत्महत्या से खुला IPS केस का काला राज: VIDEO