पीएफए अध्यक्ष पर हमला (pic credit; social media)
Attack on PFA president: मुंबई गोरेगांव के पशु अधिकार कार्यकर्ता और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) मुंबई के अध्यक्ष विजय रंगारे पर शनिवार देर रात आरे कॉलोनी क्षेत्र में जानलेवा हमला हुआ। यह घटना तब हुई जब उनकी कार अचानक बिरसा मुंडा चौक और पवई के बीच खराब हो गई। तभी लगभग 15 से 18 स्कूटर पर आए अज्ञात लोगों ने उन्हें और उनकी टीम के सदस्य को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।
हमलावरों ने कथित तौर पर बड़े-बड़े पत्थरों से रंगारे की कार पर हमला किया। कार की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हमले में रंगारे और उनका सहयोगी दोनों घायल हो गए। हालांकि, हमलावरों का सामना करने के बाद किसी तरह वे मौके से भागने में कामयाब रहे।
घटना के बाद रंगारे ने सोशल मीडिया पर अपनी टूटी-फूटी कार का वीडियो शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि कैसे उनकी जान पर बन आई और पूरी टीम दहशत में आ गई। वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और कई यूजर्स ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इसे भी पढ़ें- आधी रात धारदार हथियारों से गाड़ियों पर हमला, पुलिस ने तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, रंगारे को उनके साथी तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। रंगारे ने कहा कि यह हमला सिर्फ उन पर नहीं बल्कि पशु अधिकार आंदोलन की आवाज पर हमला है। उन्होंने पुलिस से हमलावरों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
फिलहाल इस घटना की जांच जारी है और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। आरे कॉलोनी में हुई इस घटना ने एक बार फिर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।