ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पर संजय राउत का सवाल (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17 BRICS सम्मेलन में शामिल हुए है। इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम मुद्दों के साथ-साथ भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की बात भी सामने रखी। उन्होंने इसे मानवता पर हमला बताया। इस दौरे के दौरान संजय राउत ने उनकी इस यात्रा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
शिवसेना यूबीटी संजय राउत ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री सम्मेलनों में जाते है, लेकिन इनमें से कितने देश ऐसे है, जो वाकई में आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा रहेगा।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पहलगाम हमले पर चर्चा के बारे में पूछे जाने पर, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “ये शिखर सम्मेलन होते रहते हैं, पीएम जाते हैं, बोलते हैं, लेकिन कोई भी देश हमारे साथ खड़ा नहीं होता है। पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, चीन, अजरबैजान का समर्थन मिला। मोदीजी दौरे कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि कौन से देश हमारे साथ खड़े हैं।”
VIDEO | When asked about discussion on Pahalgam attack at the BRICS Summit, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut (@rautsanjay61) says, “These summits keep on happening, the PM goes, speaks, but no country stands with us. Pakistan got support of the UN, Türkiye, China, Azerbaijan.… pic.twitter.com/qRKRbh0dF5
— Press Trust of India (@PTI_News) July 7, 2025
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने मराठी को लेकर आशीष शेलार के बयान पर पलटवार किया और कहा, “कुछ लोग संस्कृति और मराठी भाषा को स्वीकार करने से इनकार करते हैं। अगर महाराष्ट्र में नहीं, तो मराठी भाषा कहां होगी – पाकिस्तान, बांग्लादेश या नेपाल में, ब्रिक्स सम्मेलन में, कहां रहेगी? ये भाषा का अपमान है। अगर लोग किसी भाषा के लिए आंदोलन करते हैं, तो आशीष शेलार उनकी तुलना पहलगाम के आतंकवादियों से करते हैं, यह गलत है और यह भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है।”
ब्रिक्स में पीएम मोदी के बयान पर एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित राजेंद्र पवार ने कहा, “यह वास्तव में मानवता की हत्या है। जब भी किसी देश का नागरिक आतंकवाद या ऐसी किसी हरकत का शिकार होता है, तो यह मानवता पर हमला है। आतंकवाद का किसी भी रूप में समर्थन नहीं किया जा सकता। जो कहा गया वह सच है। हाल ही में भारत में हुआ हमला निश्चित रूप से मानवता पर हमला था।”
‘गब्बर के ताप से आपको गब्बर ही बचा सकता है’, उद्धव-राज पर मंत्री सरनाईक का तंज
ब्राजील के रियो डी जेनेरो में आयोजित 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर भी बात की। सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने जानकारी देते हुए बताया कि, “प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पहलगाम में हुआ हमला पूरी मानवता पर हमला है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों को वित्तपोषित करने, बढ़ावा देने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने वालों से सख्त से सख्त निपटा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि मल्टीपोलार विश्व को आकार देने में ब्रिक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने ब्रिक्स समूह में विज्ञान और अनुसंधान भंडार स्थापित करने पर विचार करने के संदर्भ में कुछ सुझाव भी दिए।”