अब बोल पड़े एकनाथ शिंदे (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय एक के बाद एक सियासी ड्रामे हो रहे हैं, और इस बार सारा हंगामा किसी विपक्षी दल ने नहीं, बल्कि शिवसेना (शिंदे गुट) के अपने ही नेताओं ने मचाया है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जो आमतौर पर शांत और संयमित माने जाते हैं, अब खुद को अपनों की हरकतों से घिरा महसूस कर रहे हैं। पार्टी की डगमगाती छवि को संभालने के लिए उन्होंने अब ‘भाई’ से बदलकर सख्त बॉस की भूमिका अपना ली है।
राज्य के विधायक संजय गायकवाड ने आमदार निवास के कैंटीन में जब दाल-चावल पसंद नहीं आया, तो उन्होंने सीधा कर्मचारी पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा “तू मुझे ज़हर खिलाना चाहता है क्या?” दाल की थैली सुंघाई, थप्पड़ मारा और फिर यह पूरा ड्रामा बन गया सुर्खियों का हिस्सा।
मंत्री संजय शिरसाट का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे सिगरेट पीते हुए बेड पर आराम फरमा रहे थे, और बगल में रखी थी एक बड़ी संदिग्ध बैग, जिसमें नोट होने का अंदेशा था। बचाव में बोले कि “बैग में कपड़े हैं, पैसे नहीं… अलमारी मर गई है क्या?” इसके अलावा अन्य विवाद भी कम नहीं है। मंत्री भरत गोगावले के जादू-टोना प्रकरण और सांसद संदिपान भुमरे से जुड़े दारू परमिट घोटाले ने पार्टी को और मुश्किल में डाल दिया।
ये भी पढ़े: किलों से अनाधिकृत निर्माण गिराएं, विश्व धरोहर का दर्जा मिलते ही राज ने की मांग
पार्टी की छवि दांव पर देखकर अब शिंदे ने साफ चेतावनी दी है कि “नेतृत्व का मतलब मनमानी नहीं! अब जो बर्दाश्त के बाहर जाएगा, वह पार्टी से बाहर जाएगा!” सूत्रों के मुताबिक, शिंदे ने बंद कमरे में गायकवाड और शिरसाट दोनों को फटकार लगाई और भविष्य में अनुशासन बनाए रखने का सख्त आदेश दिया।
राज्य में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी के नेताओं की इन हरकतों से जनता का भरोसा डगमगा सकता है। शिंदे समझ चुके हैं कि अब वक्त है पार्टी को कड़ा अनुशासन सिखाने का।
क्या शिंदे की यह सख्ती असर डालेगी? क्या पार्टी भीतर से सधेगी या और बिखरेगी? और सबसे अहम क्या ‘शिवसेना अब भी शिवसेना जैसी बची है? जब अपनों की ही हरकतें पार्टी को नुकसान पहुंचाने लगें, तब नेता को नेता नहीं, संहारक बनना पड़ता है। एकनाथ शिंदे ने अब यह रोल ओढ़ लिया है।‘भाई’अब सिर्फ नाम के नहीं, पार्टी के ‘बॉस’ भी बन गए हैं। अब देखना है कि क्या यह सख्ती विवादों पर ब्रेक लगाएगी या और झगड़े सामने लाएगी?