
-तारिक खान
मुंबई: दीपावली की छुट्टियां (Diwali Holidays) शुरू होते ही लोग त्योहार मनाने के लिए अपने मूल स्थानों के लिए निकल जाते हैं, लेकिन उनके जहन में हमेशा डर बना रहता है कि कहीं उनके बंद पड़े घर में चोरी न हो जाए। इसी कारण कई बार पूरा परिवार छुट्टियां (Holidays) मनाने एक साथ नहीं जाता। बल्कि एक सदस्य घर की रखवाली के लिए रुक जाता है।
हालांकि पुलिस ने मुंबईकरों (Mumbaikars) की इस गंभीर समस्या के लिए कई ऐसे कदम उठाये है जिससे बंद घरों में होने वाली चोरियों की वारदातों में कमी आई है। इतना ही नहीं पुलिस अब क्यूआर कोड (QR Code) और सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की मदद से बंद घरों की रखवाली कर रही है, ताकि लोगों की छुट्टियों में खलल नहीं पड़े और लोग बिना डरे छुट्टियों का लुत्फ उठाएं।
फेसबुक, इंस्टाग्राम अन्य पर अपनी दिनचर्या की छोटी-छोटी बातें अपडेट करना कुछ लोगों की आदत सी बन गई है। यूजर्स घर से बाहर किसी भी ट्रिप पर जाते समय स्टेशन या फ्लाइट से फेसबुक पर अपडेट करना शुरू कर देते हैं। इसके साथ-साथ अपनी ट्रिप की हर एक जानकारी फेसबुक पर साझा करते रहते हैं। ऐसे पोस्ट पर उनके फ्रेंड कमेंट करते हैं। इसी बातचीत में काफी कुछ जानकारी बाहर निकल आती है। ऐसे में फेसबुक अकाउंट की डिटेल्स से फायदा उठा कर चोरों का गिरोह आपके घर से बाहर रहने और कब लौटने की जानकारी लेकर चोरी की वारदात को अंजाम दे सकता हैं।
चोरी की घटनाएं हमेशा पुलिस के लिए चुनौती बनती रही हैं। गर्मी और दीपावली की छुट्टियों के दौरान चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ जाता है। दरअसल इस दौरान अधिकांश परिवार घूमने के लिए बाहर जाते हैं। गेट के बाहर लटका ताला खतरे की घंटी से कम नहीं है। चोर बंद मकानों को दिन में चिह्नित कर रात में मौका पाते ही हाथ साफ कर देते हैं।
[blockquote content=”छुट्टियों में गांव जाएं या कहीं ट्रिप पर, खाली पड़ा घर सबसे बड़ी समस्या होती है, लेकिन मुंबई पुलिस ने इस प्रॉब्लम से निजात दिला दी है। अब हम बेफिक्र होकर कहीं भी जा सकते हैं और छुट्टियां में खूब एंजॉय कर सकते हैं। ” pic=”” name=”-अमृता मिश्रा,वर्किंग वुमन, मुंबई “]
[blockquote content=”छुट्टियों पर कहीं बाहर जाने से पहले लोगों को स्थानीय पुलिस को जानकारी देनी चाहिए। ताकि पुलिस उनके दरवाजे पर क्यूआर कोड चिपका कर उनके घरों पर नजर बनाए रखें। अगर आप सिर्फ एक दिन के लिए बाहर जा रहे हैं, तो कम से कम एक कमरे में रोशनी जरूर रखें। ” pic=”” name=”-ज़मीर कुरैशी, समाज सेवक”]
[blockquote content=”छुट्टियों के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग में और भी इजाफा कर दिया जाता है। हालांकि क्यूआर कोड, निर्भया पथक और अन्य नए पेट्रोलिंग के तरीके चालू किए गए हैं, ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। पुलिस भी दिन-रात कोने-कोने में गश्त करती है। यदि संभव हो तो अपने मोबाइल फोन पर लाइव मॉनिटरिंग के साथ एक कमरे के अंदर सीसीटीवी कैमरा भी लगा लें और घरों को प्रॉपर लॉक करें। ” pic=”” name=”-डॉ। बालसिंह राजपूत, पुलिस उपायुक्त, क्राइम ब्रांच”]






