जीशान सिद्दीकी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को ईमल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि जो हाल बाबा सिद्दीकी का किया वही तुम्हारा करेंगे। इस घटना के सामने आते ही पुलिस पुलिस अलर्ट हो गई है।
मुंबई की बांद्रा पुलिस तुरंत जीशान सिद्दीकी के घर पहुंच, जांच में जुट गई है। साथ ही जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा का भी खास ख्याल रख रही है। आपको बताते चलें कि जीशान सिद्दीकी के पिता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की पिछले साल हत्या की गई थी, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। उसके बाद से ही बाबा सिद्दीकी परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Maharashtra | Baba Siddique’s son and NCP leader Zeeshan Siddique received a death threat via email. The email said that he would be killed the same way as his father. A demand of Rs 10 crores was made. The sender further said that he would send such emails every six hours:…
— ANI (@ANI) April 21, 2025
बाबा सिद्दीकी के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि उनके पिता की तरह ही उन्हें भी जान से मार दिया जाएगा। साथ ही 10 करोड़ रुपए की मांग भी की गई है। भेजने वाले ने आगे कहा कि वह हर छह घंटे में ऐसे ईमेल भेजेगा।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ये मामला ऐसे समय सामने आया है जब बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अपराधियों को सजा नहीं मिली है। इस मामले में उनकी पत्नी शहजीन सिद्दीकी ने हस्तक्षेप किया है। इसके तुरंत बाद ही उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में अब पुलिस ने पूरे परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 66 वर्षीय नेता सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 की रात को मुंबई के बांद्रा (पूर्व) इलाके में उनके बेटे जीशान के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में 26 गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, जबकि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और दो अन्य इस मामले में वांछित आरोपी हैं। सभी आरोपियों पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।