रूपाली ठोंबरे, रुपाली चाकणकर व अजित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Rupali Thambare And Amol Mitkari Removed As NCP Spokespersons: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने संगठनात्मक स्तर पर मीडिया विंग में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। पार्टी ने प्रवक्ताओं की एक नई सूची जारी की है, जिसके तहत कई पुराने चेहरों को बदल दिया गया है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब पार्टी आगामी राजनीतिक चुनौतियों की तैयारी कर रही है और अपने संदेश को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाना चाहती है।
अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने अपने मीडिया विंग में बड़ा बदलाव किया है। नई सूची में दो प्रमुख नामों रूपाली ठोंबरे और अमोल मिटकरी को प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है। हालांकि, पार्टी ने रुपाली चाकणकर को उनके पद पर बरकरार रखा है।
नई सूची के अनुसार, पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता रहे रूपाली ठोंबरे और अमोल मिटकरी को इस पद से हटा दिया गया है। इन दोनों नेताओं ने पिछले कुछ समय में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखा था, लेकिन अब इन्हें प्रवक्ता मंडल में शामिल नहीं किया गया है। यह पार्टी नेतृत्व का एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है जिसके तहत मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी अब नए प्रवक्ताओं के हाथों में होगी।
यह भी पढ़ें:- नासिक में महायुति साथ लड़ेगी या नहीं? मंत्री दादा भुसे दिया जवाब, बोले- हर पार्टी चाहती है…
एनसीपी प्रवक्ता रूपाली ठोंबरे पाटिल को पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है। रूपाली द्वारा एनसीपी की प्रदेश महिला अध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर की आलोचना को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। उन्होंने कुछ दिन पहले अजित पवार से मुलाकात भी की थी।
जहां दो बड़े नाम हटाए गए हैं, वहीं रुपाली चाकणकर को प्रवक्ता के पद पर बनाए रखा गया है। रुपाली चाकणकर पहले से ही पार्टी में महत्वपूर्ण पद संभालती रही हैं और अब भी वे पार्टी के विचारों और नीतियों को मीडिया के सामने रखने की जिम्मेदारी निभाती रहेंगी।
NCP के प्रवक्ताओं के चयन में बदलाव का सीधा असर पार्टी की दैनिक मीडिया रणनीति पर पड़ने की संभावना है। नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि वे पार्टी के एजेंडे को और अधिक सक्रियता और मजबूती के साथ जनता के सामने पेश करेंगे।