नवी मुंबई में अवैध पार्किंग से बिगड़ा ट्रैफिक सिस्टम (pic credit; social media)
Maharashtra News: नवी मुंबई में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। जेएनपीटी को पलास्पे और अमरा मार्ग से जोड़ने वाले दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों और उनकी सर्विस रोड पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है। हाईवे किनारे खड़े ट्रक और कंटेनर ट्रेलर न केवल ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं, बल्कि दोपहिया और छोटे वाहन चालकों के लिए यह पार्किंग जानलेवा साबित हो रही है।
स्थानीय वाहन चालकों और नागरिकों का कहना है कि रोजाना उन्हें इन सड़कों पर अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ता है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इन खतरनाक पार्किंग स्थलों को कब हटाया जाएगा।
गौरतलब है कि सामाजिक संगठनों द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने पहले ही आदेश दिया था कि जेएनपीटी को सुनिश्चित करना होगा कि हाईवे के किनारे ट्रक खड़े न हों। इसके बावजूद इस आदेश पर अमल नहीं हो पाया है।
इसे भी पढ़ें- बसों पर लगी लगाम, अब बारी ऑटो वालों की! नागपुर ट्रैफिक व्यवस्था में आएगा नया मोड़
सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता प्रमोद ठाकुर का कहना है कि जेएनपीटी ने आयात-निर्यात माल ले जाने वाले ट्रकों के लिए पार्किंग स्थल बनाए हैं, लेकिन उनका उपयोग नहीं हो रहा है। ट्रक ड्राइवर बिना कारण हाईवे और आसपास की सड़कों पर वाहन खड़े कर देते हैं।
इतना ही नहीं, उरण के ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से सैकड़ों कंटेनर यार्ड भी बनाए गए हैं। इन यार्डों में वाहनों की पार्किंग की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते ट्रक और कंटेनर अक्सर सार्वजनिक सड़कों पर खड़े रहते हैं। इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा रही है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खासकर गणेश उत्सव जैसे अवसरों पर स्थिति और भी खराब हो जाती है। लोग समय पर घर नहीं पहुंच पाते, एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवाओं को भी रास्ता नहीं मिलता। नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे और सड़कों को अवैध पार्किंग से मुक्त कराए।