
वोट के बदले नोट (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मनपा चुनाव के लिए मंगलवार को प्रचार का समय समाप्त होने के बाद विभिन्न दलों के नेता अपना एजेंडा चलाते रहे। देर रात वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांटने के कई मामले सामने आए हैं। पैसों का खेल बेखौफ चलता रहा। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग इस खेल को रोकने में फेल रहा।
कहीं मारपीट तो कहीं तोड़फोड़ की घटनाओं को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई हैं। मनपा चुनाव धन बल के साथ ही हिंसक भी हो गया है। कल्याण-डोंबिवली में बीजेपी और शिंदे गुट आपस में भिड़ गए। शिंदे गुट ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। इस घटना में चार पदाधिकारी घायल हुए हैं।
बदलापुर में बीजेपी के ही दो गुट आमने-सामने आ गए, पनवेल में वार्ड क्रमांक 17 में मनसे ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। इसीतरह बोरीवली में बीजेपी उम्मीदवार सीमा शिंदे पर मनसे ने पैसे बांटने का आरोप लगाया है। सायन में शिवसेना (ठाकरे गुट) और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए।
ठाकरे गुट की उम्मीदवार ने बीजेपी पर वोटरों को पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं। चेंबूर में पैसों से भरे लिफाफे बांटने के आरोप लगे है, भायंदर में पैसे बांटते एक महिला को अरेस्ट किया गया है। वसई में एक व्यक्ति को पैसे बांटते पकड़ा गया है।
नाला सोपारा में लड्डू के पैकेट बांटने का आरोप बीजेपी पर लगा है। पुणे में अजीत की पार्टी के प्रत्याशी पर नकली चांदी बांटने का आरोप लगाया है। पिपरी-चिंचवड में मतदाताओं को वाशिंग मशीन बांटने की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने रहाटणी के गणराज कॉलोनी से 19 वाशिंग मशीन जब्त की है। इसके अलावा राज्य भर में वोटरों को लुभाने के कई मामले सामने आए है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आरोप लगाया है कि चुनाव में धन- बल का खेल जारी है। नांदेड़ मनपा के प्रभाग क्रमांक 1 में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के पति पर अज्ञात लोगों ने तलवार से जानलेवा हमला किया।
ये भी पढ़ें :-BMC Election 2026: नई PADU मशीन को लेकर विपक्ष अलर्ट, राज ठाकरे का चुनाव आयोग पर तीखा हमला
सोलापुर में एक उम्मीदवार की हत्या हुई, जबकि अकोट और खालापुर में भी हत्याओं की घटनाएं सामने आई हैं। राज्य के कई उम्मीदवारों को धमकियां दी गई, उनके परिवारजनों को डराया-धमकाया गया।
वंचित बहुजन आघाड़ी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि औरंगाबाद मनपा चुनाव में वार्ड नंबर 24 में सतीश गायकवाड़ को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। घबराई बीजेपी ने साम, दाम, दंड, भेद अपनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर हर वोट के लिए 2000 रुपये बांटे।






