ई बाइक (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Traffic Police Action: मुंबई यातायात पुलिस ने डिलीवरी कर्मियों द्वारा यातायात नियमों के लगातार उल्लंघन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस ने कमर्शियल डिलीवरी के लिए अवैध रूप से इस्तेमाल की जा रही, अपंजीकृत ई-बाइकों पर शहर भर में सख्त कार्रवाई शुरू की है।
नागरिकों की लगातार शिकायतों और यातायात अधिकारियों की चिंता के बाद, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 27 से 29 नवंबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया है। इस दौरान शहर भर में तैनात टीमों ने उल्लंघनकर्ताओं (चालकों) पर कड़ी कार्रवाई की है।
मुंबई पुलिस के अनुसार कई खाद्य और पार्सल डिलीवरी करने वाली कंपनियां ऐसी इलेट्रिक बाइक का इस्तेमाल कर रही हैं। जो आरटीओ में पंजीकृत ही नहीं हैं। ये अपंजीकृत ई-बाइक व्यावसायिक कार्य के लिए इस्तेमाल करना मोटर वाहन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। इनके सवार अक्सर गलत दिशा में वाहन चलाते, फुटपाथ पर चढ़ाते, सिग्नल तोड़ते और लापरवाही से ड्राइविंग करते दिखाई देते हैं।
पुलिस ने अपील की कि लापरवाही से चलाने व अवैध ई-बाइक के उपयोग की सूचना दें। जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। पुलिस के अनुसार अभियान के अंत तक 91 यातायात अपराध, 580 स्थानीय अपराध मामले दर्ज किए तथा वाणिज्यिक डिलीवरी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुल 517 अपंजीकृत ई-बाइक जब्त की है।
यह भी पढ़ें:- देश की पहली अर्बन टनल: ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव का सफर अब सिर्फ 15-20 मिनट में, TBM लॉन्चिंग आज
अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि आने वाले दिनों में भी परिवर्तन अभियान जारी रहेंगे। डिलीवरी करने वालों और कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि वे सुनिश्चित करें कि, व्यावसायिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन कानूनी रूप से पंजीकृत हों और यातायात नियमों का पालन करते है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करके, लापरवाही से वाहन चलाने और अवैध ई-बाइक के उपयोग की सूचना दें।