मल्टीमॉडल सुरंग (pic credit; social media)
Multimodal Tunnel Network: मुंबईकरों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलने वाली है। मनपा ने शहर और उपनगरों को जोड़ने के लिए मल्टी-मॉडल टनल नेटवर्क बनाने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। इस प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा सड़कों के नीचे आपस में जुड़ी छह आधुनिक सुरंगें बनाई जाएंगी। यह सुरंगें एक वैकल्पिक सड़क नेटवर्क की तरह काम करेंगी, जिससे रोजाना घंटों जाम में फंसे लोगों को नया विकल्प मिलेगा और मौजूदा सड़कों पर दबाव घटेगा।
सुरंगों को गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड और मुंबई कोस्टल रोड (चरण 1 और 2) से जोड़ा जाएगा। हर सुरंग में आधुनिक वेंटिलेशन सिस्टम, डिजिटल साइनज, अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था और अलग सेवा लेन बनाई जाएगी। मनपा की योजना है कि इन्हें इस तरह डिज़ाइन किया जाए कि भविष्य की बढ़ती यातायात जरूरतों को भी संभाला जा सके।
इस पूरे प्रोजेक्ट पर 4,392 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यानी औसतन प्रत्येक सुरंग पर 732 करोड़ रुपये। फिलहाल टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ठेकेदारों के चयन के बाद विस्तृत व्यवहार्यता अध्ययन किया जाएगा। मनपा के अधिकारियों का कहना है कि यह योजना मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) की कनेक्टिविटी बढ़ाने वाले मास्टर प्लान का अहम हिस्सा है।
मुंबई में हर साल वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रोजाना घंटों तक लोग सड़कों पर फंसे रहते हैं। ऐसे में यह सुरंग नेटवर्क ट्रैफिक को डायवर्ट करेगा और यात्रा का समय कम करेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे न सिर्फ भीड़भाड़ कम होगी, बल्कि प्रदूषण और ईंधन की खपत भी घटेगी। मुंबईकरों के लिए यह प्रोजेक्ट ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकता है। अगर सबकुछ तय समय पर हुआ तो आने वाले सालों में शहर के सफर का अनुभव बिल्कुल बदल जाएगा।