ड्रग्स की तस्करी (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai Drug Raid: नए साल के जश्न से पहले मुंबई पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा विशेष अभियान शुरू किया है।
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2025 में अब तक 700 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के विभिन्न प्रकार के ड्रग्स जब्त किए जा चुके हैं, जो शहर के लिए एक साल में की गई सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।
31 दिसंबर को होने वाले जश्न को देखते हुए मुंबई पुलिस ने शहरभर में सघन निगरानी अभियान तेज कर दिया है। पिछले एक महीने के भीतर ‘एनडीपीएस’ अधिनियम के तहत दोषी ठहराए गए 3,015 ड्रग हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि नए साल की रात ड्रग्स की तस्करी और सप्लाई को पूरी तरह रोका जा सके।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि नए साल का जश्न पूरी तरह सुरक्षित और नशामुक्त रहे। अधिकारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर ड्रग्स को पार्टी सर्किट तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
पुलिस ने नए साल से पहले मुंबई के 30 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है, जहां कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इन स्थानों में नाइटलाइफ हब, तटीय इलाके, प्रमुख हाईवे और लोकप्रिय पार्टी स्पॉट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :- Pune District की 17 नगरपालिकाओं में अजीत पवार गुट का दबदबा, भाजपा पीछे
इसके अलावा इंटेलिजेंस एजेंसियों की विशेष टीमें क्लबों, संभावित रेव पार्टी स्थलों और बड़े आयोजनों पर तैनात की गई हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और ड्रग्स से जुड़े मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।