
मुंबई मेट्रो एक्वा लाइन (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai Metro News Update: मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) ने मुंबईकरों को बड़ी राहत देते हुए एमएमआरसी द्वारा संचालित मेट्रो 3 पर अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है, यह व्यवस्था 5 जनवरी से लागू होगी।
इसके तहत सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो के दैनिक फेरे 265 से बढ़ाकर 292 किए जाएंगे, जबकि शनिवार को फेरे 209 से बढ़कर 236 होंगे। रविवार के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस दिन पहले की तरह 198 फेरे ही चलेंगे।
33.5 किलोमीटर लंबी पूरी तरह भूमिगत मेट्रो लाइन-3 उत्तर मुंबई के आरे जेवीएलआर से दक्षिण मुंबई के कफ परेड तक कनेक्टिविटी उपलब्ध कराती है। इस कॉरिडोर में कुल 27 स्टेशन हैं। पहली मेट्रो सुबह 5:55 बजे और आखिरी ट्रेन रात 10:30 बजे चलती है।
अधिकारियों के अनुसार, मेट्रो लाइन-3 के शुरू होने से सड़क यातायात और उपनगरीय रेलवे पर दबाव कम हुआ है। ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में सामने आया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम में लगभग 30 प्रतिशत की कमी आई है।
ये भी पढ़ें :- Varanasi में मुंबई की युवती ने खुद ढूंढा चोरी हुआ मोबाइल, चोर के घर पर मारा छापा
रोजाना करीब 45 हजार यात्री सीएसएमटी और आसपास के स्टेशनों से मेट्रो लाइन-3 का उपयोग कर रहे हैं। गौरतलब है कि मेट्रो लाइन-3 का अंतिम चरण अक्टूबर 2025 में प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित किया गया था, जिसके बाद से यह पूरी तरह व्यावसायिक रूप से संचालित हो रही है।






