
फोन की चोरी (सौ. AI)
Mumbai News In Hindi: घाटकोपर की रहने वाली अंकिता गुप्ता ने वाराणसी में अपना मोबाइल ही नहीं खोजा, बल्कि चोर के घर दबिश दिलवा कर दर्जनों मोबाइल जब्त करवा दी।
पूरे घटनाक्रम में पुलिस मामले को टरकाने की ही कोशिश करती रही, जबकि लड़की ने मोबाइल जब्त करा कर वाराणसी पुलिस के मुंह में तमाचा जड़ दिया।
जानकारी के अनुसार लड़की मुंबई के घाटकोपर से वाराणसी घूमने आई थी, अस्सी घाट पर आरती देखने के बाद जब वह लौट रही थीं, तभी उसका डेढ़ लाख का मोबाइल चोरी हो गया, इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस की आनाकानी के बाद खुद फोन ढूंढने लगीं और चोर के घर तक पहुंच गई।
आरती देखने के बाद घाट से बाहर जाने के दौरान अंकिता के जैकेट से डेढ़ लाख रुपए का फोन किसी ने निकाल लिया, कुछ समय बाद जब उसने जैकेट में हाथ डाला तो फोन गायब मिला। दो-तीन बार रिंग करने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया।
घाटकोपर निवासी उमेश गुप्ता की बेटी अंकिता गुप्ता ने बताया कि पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अंकिता ने बताया कि फोन के चोरी होने की बात समझ में आने के बाद भेलूपुर थाने में मामला की जानकारी देकर FIR लिखा के साथ ही फोन ट्रैकर के जरिए फो ढूंढने के लिए कहा, लेकिन पुलिस गुमशुदगी दर्ज तो कर ली, लेकिन इसके बाद टालमटोल करने लगी, मोबाइल का बिल, ईएमआई नंबर और अन्य दस्तावेज देने के बावजूद न तो लोकेश ट्रेस की गई और न ही छानबीन हुई।
पुलिस की कार्यशैली से निराश होकर अंकिता ने खुद तकनीक के सहारे ऐप माध्यम से मोबाइल की लोकेश ट्रेस की, जो बनारस स्टेशन दिखा रहा था। अंकिता ने पुलिस से बनारस स्टेशन चलने की गुजारिश की, लेकिन पुलिन ने आनाकानी करते हुए नजरअंदाज कर दिया उसके बाद अंकिता ने खुद फोन ढूंढने का फैसला किया। कुछ समय बाद उसने फिर से ट्रैक करना शुरू किया फोन की लोकेशन एक ही स्थान पर दिखा रहा था।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: जोगेश्वरी पूर्व का वार्ड 78 बना हाई-वोल्टेज, मुन्ना झिंगाडा की दो बहनें आमने-सामने
मुंबई से नवभारत लाइव के लिए दयाशंकर पाण्डेय की रिपोर्ट






