
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Mumbai Metro News : मुंबई में मेट्रो यात्रा अब और अधिक डिजिटल होने जा रही है। शहर की दो प्रमुख मेट्रो लाइनों-मेट्रो 2A और 7-जल्द ही उन मार्गों की सूची में शामिल हो जाएंगी जहां पेपरलेस टिकटिंग 14 से अधिक मोबाइल ऐप्स पर उपलब्ध होगी। अभी तक यह सुविधा मेट्रो 1 और नई भूमिगत मेट्रो 3 पर ही मौजूद है।
मेट्रो 1 (वर्सोवा–अंधेरी–घाटकोपर) का संचालन मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) और मेट्रो 3 का संचालन मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMRCL) करती है। वहीं दहिसर से गुंडवली तक चलने वाली मेट्रो 2A और 7 का प्रबंधन महामुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) के पास है।
MMMOCL के एक अधिकारी ने बताया कि मेट्रो 2A और 7 के लिए मल्टी-ऐप टिकटिंग का ‘औपचारिक शुभारंभ’ महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नागपुर में किया गया। वर्तमान में इन दोनों एलिवेटेड लाइनों के टिकट केवल MetroOne ऐप और WhatsApp के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं।
लेकिन नई प्रणाली लागू होने के बाद यात्री EaseMyTrip, RedBus, Tummoc, Yatri, ConfirmTkt, Highway Delite, Ixigo, Miles & Kilometres (Telegram के माध्यम से), Navi, OneTicket, RedRail, Tripozo और Vodafone Idea जैसे कई ऐप्स पर टिकट बुक कर सकेंगे। PayTM, Uber और Rapido भी जल्द जुड़ने की तैयारी में हैं।
यह बदलाव इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि तीनों मेट्रो ऑपरेटरों ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) से एकीकरण पूरा कर लिया है। ONDC के तहत यात्रा सेवाएं किसी एक ऐप तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि कई प्लेटफ़ॉर्म से आसानी से बुक की जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- Mumbai Weather Update : सुहानी सुबह लेकिन खराब AQI, जानिए कैसा रहने वाला है गुरुवार का मौसम
अधिकारियों का कहना है कि आने वाले महीनों में और भी कॉरिडोर इस डिजिटल नेटवर्क में शामिल किए जाएंगे। जिन हिस्सों में जल्द मेट्रो लाइन 2B, 4, 4A और 9 का संचालन शुरू होगा, उनके टिकट भी इन्हीं ऐप्स पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
मेट्रो 1: (वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर रूट) वेबसाइट, Uber, Vodafone Idea, WhatsApp, MumbaiOne, OneTicket, Yatri, NAVI, Ixigo, Tripozo, RedBus, PayTM, PhonePe
मेट्रो 2A व 7: (दहिसर-गुंदावली) MetroOne, WhatsApp, EaseMyTrip, RedBus, Tummoc, Yatri, ConfirmTkt, Highway Delite, Ixigo, Miles & Kilometres, Navi, OneTicket, RedRail, Tripozo, Vodafone Idea
मेट्रो 3: (आरे-BKC-कफ परेड) MetroConnect3, WhatsApp, MumbaiOne, EaseMyTrip, Highway Delite, Miles & Kilometres, OneTicket, RedBus, Tummoc, Yatri






