
सीएम देवेंद्र फडणवीस (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को अंतरराष्ट्रीय शहरों की श्रेणी में लाने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके लिए 360 कनेक्टिविटी योजना बनाई गई है। जो साल 2032 तक पूरी हो जाएगी।
एक पाताल लोक यानी सुरंगों का नेटवर्क होगा, जो पूरे एमएमआर क्षेत्र को जोड़ेगा। सभी लोकल ट्रेनें वातानुकूलित होंगी और साल 50 किमी मेट्री की सौगात मुंबई वासियों को मिलेगी। इससे न केवल ट्रैफिक से आजादी मिलेगी बल्कि एक ही एप पर हर यात्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लाभ उठा सकेंगे।
नई व्यवस्था मौजूदा सड़कों के समानतिर चलेगी और बढ़ते मेट्रो कॉरिडोर इस योजना को पूरा करेंगे। बीएमसी चुनाव से पहले युवाओं और महिलाओं को जोड़ने के लिए सोमवार को वलीं डोम में भाजपा का इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइटेड नेशंस (आईआईएमयूएन) के यूथ कनेक्ट सत्र का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल हुए 100 से अधिक कॉलेज के छात्रों को सीएम फडणवीस ने संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में मुंबई की तस्वीर अलग होगी। मुंबई से भार्गवर कोस्टल रोड, अटल सेतु, शिबड़ी-वली कनेक्टर, गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड परियोजना ठाणे-बोरीवली प्रोजेक्ट, मेट्रो रेल परियोजना, रो-रो सेवा, वॉटर टेक्सी जैसी परियोजनाओं से प्रगति के द्वार खुलेंगे।
सीएम फडणवीस ने बताया कि ‘मुंबई वन’ नाम की एकीकृत ऐप लॉन्च किया गया है। यह लोकल ट्रेन, मेट्रो ट्रेन और बेस्ट बसों के लिए एक ही टिकट की सुविधा देगा, सीएम फडणवीस ने बताया कि हमारी सरकार मुंबई में भीड़भाड़ कम करने के लिए सुरंगों का एक विशाल भूमिगत नेटवर्क बना रही है।
नियोजित मुरण ग्रिड शहर को कई दिशाओं में एक-दूसरे से जोड़ेगा। हम शहर में पूरी तरह से भीडभाड कम करने के लिए सुरंगों का एक व्यापक नेटवर्क ‘पाताल लोक’ बना रहे हैं। मेट्रो कोरियो का विस्तार इस योजना के साथ ही होगा।
ये भी पढ़ें :- ओबीसी आरक्षण पर Supreme Court की नाराजगी, अटक सकते हैं स्थानीय निकाय चुनाव






