मुंबई की 'लाइफलाइन' में लगी भीषण आग, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Mumbai Kurla Vidyavihar Train Fire News In Hindi: मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन गुरुवार शाम एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। कुर्ला और विद्याविहार स्टेशनों के बीच एक ट्रेन में अचानक आग लग गई, जिसकी लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। गनीमत यह रही कि ट्रेन खाली थी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इस हादसे के बाद राजधानी मुंबई में गुरुवार (8 जनवरी 2026) की शाम यात्रियों के लिए काफी परेशानी भरी रही। यह घटना रात करीब 8:30 बजे कुर्ला और विद्याविहार रेलवे स्टेशन के बीच घटी। इस आग ने न केवल यात्रियों में अफरा-तफरी मचा दी, बल्कि मध्य रेलवे (Central Railway) के पहियों को भी कुछ समय के लिए रोक दिया।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, आग कचरा ले जा रही एक लोकल ट्रेन के दूसरे कोच में लगी थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ऊंची लपटें उठने लगीं। क्योंकि ट्रेन उस समय खाली थी इसलिए किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें ट्रेन को आग के गोले की तरह जलते हुए देखा जा सकता है।
Mumbai, Maharashtra: A fire broke out in a parked train near Platform No. 5 at Kurla railway station, Kurla (West). The blaze was brought under control by 9:19 pm. No injuries were reported in the incident pic.twitter.com/w8GuOr7j44 — IANS (@ians_india) January 8, 2026
आग की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कड़ा कदम उठाया। सुरक्षा के मद्देनजर घाटकोपर और सायन स्टेशनों के बीच ओवरहेड वायर (OHE) की बिजली पूरी तरह बंद कर दी गई थी। इस कारण विद्याविहार से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जाने वाली स्लो ट्रेनों का ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें:- कल्याण-डोंबिवली मनपा चुनाव: वोटर स्लिप से स्ट्रांगरूम तक…, चुनाव अधिकारी ने दिए कई निर्देश
कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 9 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया जिसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। हालांकि, इस घटना के कारण मध्य रेलवे की लोकल सेवाएं अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं जिससे ऑफिस से घर लौट रहे हजारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।