बैठक में मौजूद कमिश्नर अभिनव गोयल व अन्य (फोटो नवभारत)
Kalyan Dombivli Municipal Election News: कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका आम चुनाव 2025-26 को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। 15 जनवरी 2026 को अधिक से अधिक नागरिकों से मतदान करने की अपील मनपा आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी अभिनव गोयल ने की है।
15 जनवरी 2026 को होने वाले कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका आम चुनाव को लेकर स्थायी समिति सभागृह में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान म्युनिसिपल इलेक्शन ऑफिसर एवं कमिश्नर अभिनव गोयल ने नागरिकों से अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनपा के एडिशनल कमिश्नर योगेश गोडसे, कल्याण ज़ोन-3 के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे, चुनाव विभाग के डिप्टी कमिश्नर समीर भुमकर और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट इम्प्लीमेंटेशन के कोऑर्डिनेशन ऑफिसर बालासाहेब चव्हाण उपस्थित थे।
केडीएमसी आम चुनाव 2025-26 के लिए कुल 1548 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। मतपेटियों और चुनावी सामग्री की सुरक्षा के लिए 9 स्थानों पर स्ट्रांगरूम की व्यवस्था की गई है। वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर क्रमांक 1 से 9 के अधिकार क्षेत्र में मतगणना कुल 8 स्थानों पर की जाएगी।
मनपा ने पोलिंग स्टेशनवार मतदाता सूची उपलब्ध कराई है। कुल 1182 पोलिंग स्टेशन लेवल ऑफिसर (BLO) के माध्यम से मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की जाएंगी। चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए कुल 170 ज़ोनल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम में पहुंचेंगे 10 लाख श्रद्धालु, नांदेड़ में तैयारियां तेज
कमिश्नर अभिनव गोयल ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
कल्याण सर्कल-3 के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने बताया कि मतदान से पहले, मतदान के दिन और मतगणना के दिन भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात रहेगा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार की है। प्रशासन का दावा है कि कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
-नवभारत लाइव के लिए ठाणे से अशोक वर्मा की रिपोर्ट