
प्रतीकात्मक तस्वीर (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: शुक्रवार सुबह कल्याण से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की ओर जा रही एक स्लो लोकल ट्रेन से सायन स्टेशन के पास तीन यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गए।
एक अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक जांच में हादसे की वजह ओवरक्राउडिंग (अत्यधिक भीड़) सामने आ रही है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि भीड़ अधिक होने के कारण संतुलन बिगड़ने से यात्री नीचे गिरे। उन्होंने स्पष्ट किया कि तीनों यात्री फिलहाल पूरी तरह होश में नहीं हैं।
ऐसे में उनके बयान दर्ज होने के बाद ही हादसे की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने घायलों को तुरंत सायन अस्पताल में भर्ती कराया। रेलवे सूत्रों के अनुसार तीनों में से दो यात्रियों की हालत स्थिर है, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
हादसे के बाद एहतियातन ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) को बंद कर दिया गया, जिससे करीब नौ मिनट तक लोकल सेवाएं प्रभावित रहीं। अधिकारियों ने बताया कि सावन एक नॉन-ऑपरेशनल स्टेशन है, जहां स्टेशन मास्टर तैनात नहीं होता और स्टेशन की जिम्मेदारी स्टेशन सुपरिटेंडेंट के पास होती है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें :- Ajit Pawar Death: जिस मेडिकल कॉलेज की करते थे समीक्षा, वहीं हुआ पोस्टमार्टम
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार घायल यात्रियों की पहचान 36 वर्षीय गोवंडी निवासी अफजल चौधरी, 21 वर्षीय नालासोपारा निवासी सचिन विश्वकर्मा और 25 वर्षीय कुर्ला निवासी जैनिल सैयद के रूप में हुई है। इसके अलावा शाम को कलवा और ठाणे के बीच रेलवे पटरी के किनारे जमा कचरे के ढेर में आग लगने की भी सूचना मिली, जिससे कुछ समय के लिए रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया।






