
रेल वन ऐप (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई लोकल ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए रेलवे ने एक अहम डिजिटल बदलाव लागू किया है।
रेलवे प्रशासन ने यूटीएस (UTS) मोबाइल ऐप पर मासिक पास बुक करने की सुविधा को स्थायी रूप से बंद कर दिया है। अब यात्रियों को नया मासिक पास बनवाने के लिए RailOne ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जिन यात्रियों के पास पहले से वैध मासिक पास हैं, उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। ऐसे यात्री टिकट जांच कर्मचारियों को UTS ऐप पर ही अपना पास दिखा सकते हैं। हालांकि, UTS ऐप से अब केवल अनारक्षित टिकटों की बुकिंग की सुविधा जारी रहेगी।
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे मंत्रालय ने RailOne ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट खरीदने पर 3 प्रतिशत की सीधी छूट देने की घोषणा की है। यह छूट 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक, यानी छह महीनों की अवधि के लिए लागू रहेगी।
यह सुविधा UPI, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड समेत सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों पर उपलब्ध होगी।
अब तक यह छूट केवल R-Wallet के माध्यम से टिकट खरीदने पर ही मिलती थी। रेलवे मंत्रालय ने इस दायरे को बढ़ाते हुए इसे सभी डिजिटल माध्यमों के लिए लागू कर दिया है। इस संबंध में मंत्रालय ने 30 दिसंबर को CRIS को पत्र भेजकर आवश्यक सॉफ्टवेयर बदलाव तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: अंबरनाथ में 5 भूखंडों की नीलामी करेगा म्हाडा, आदर्श आचार संहिता के बाद टेंडर
RailOne ऐप को यात्रियों के लिए एक ऑल-इन-वन रेलवे प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है। इस ऐप के जरिए यात्री मासिक पास, आरक्षित और अनारक्षित टिकट, टिकट रिफंड, पीएनआर स्टेटस जैसी कई सुविधाएं एक ही जगह पा सकते हैं। यह ऐप प्लेस्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। इसके अलावा, यात्रियों के लिए स्टेशन के पीआरएस काउंटरों से पास बुक कराने का विकल्प भी जारी रहेगा।






