कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से मुंबई में ट्रैफिक जाम (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: हाल ही विश्व प्रसिंद्ध बैंड कोल्डप्ले अपने नए टूर पर है और जगह-जगह कॉन्सर्ट कर रहा है। इस कॉन्सर्ट के लिए कोल्डप्ले भारत भी आ चुका है। वैसे तो इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में आने की उम्मीद तो थी ही जो कि अब काफी बढ़ गई है।
शनिवार को कॉन्सर्ट का पहला दिन रहा। लंबे इंतजार के बाद मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट शुरू हो गया है। पहले दिन बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भारी भीड़ देखी गई। शनिवार (18 जनवरी) को रात 8 बजे से शुरू हुआ और कॉन्सर्ट रात 10 बजे तक चला।
इसे सुनने के लिए पूरे स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ी। रिपोर्ट्स की माने तो 45 हजार से ज्यादा लोगों ने इस शानदार कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। लेकिन दूसरी तरफ प्रशासन की चिंताएं बहुत बढ़ गई।
शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट की हालत बिगड़ गई। शनिवार का ट्रैफिक देखने के बाद अब अधिकारी आनेवाले 19 और 21 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम सुचारू रूप से चले और उपस्थित लोगों को सुरक्षित और अनुभव मिले इसके लिए कोशिशे कर रही है। दरअसल, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के चलते शनिवार को नवी मुंबई में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
एएनआई से बात करते हुए पुलिस उपायुक्त (यातायात) तिरुपति काकड़े ने कहा, “मैं अपील करना चाहूंगा कि कॉन्सर्ट में आने वाले लोग जितना हो सके सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। जो लोग निजी वाहनों से आ रहे हैं, वे अपने वाहन पार्किंग स्थल में ही पार्क करें। कोल्डप्ले देखने के लिए करीब 45,000 लोग पहुंचे थे। इस वजह से यातायात धीमा हो गया था। हमने पर्याप्त बल तैनात किया है।”
#WATCH | Navi Mumbai, Maharashtra: On the traffic arrangements ahead of the concert of Rock band, Coldplay, Deputy Commissioner of Police (Traffic) Tirupati Kakade said, "… I would like to appeal to the public to use public transport as much as possible. People coming in… pic.twitter.com/Ceb53hAgn9
— ANI (@ANI) January 18, 2025
आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की चूक न हो इससे बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से एक बयान जारी किया गया है और इसकी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टेडियम के अंदर 70 अधिकारी और 434 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम के बाहर 21 अधिकारी और 440 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इस समय कोल्डप्ले अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ पर है। इस टूर के तहत ब्रिटिश रॉक ग्रुप कोल्डप्ले 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करने वाला है।