
उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: मुंबई महानगरपालिका के आगामी चुनाव के मद्देनजर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है।
इसके साथ ही मनसे (एमएनएस) ने अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप भी दे दिया है। शुक्रवार को सुबह मनसे और यूबीटी के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई, जिसके बाद मनसे नेता नितिन सरदेसाई और बाला नांदगांवकर एक बंद लिफाफा लेकर राज ठाकरे के निवास शिवतीर्थ पहुंचे।
बताया जा रहा है कि खाकी लिफाफे में उम्मीदवारों की नाम वाली अंतिम सूची थी। सरदेसाई और नांदगावकर ने अंतिम मंजूरी के लिए सूची राज को सौंप दी है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Local: कांदिवली–बोरीवली सेक्शन में 30 दिन का ब्लॉक, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल
सूत्रों का दावा है कि इच्छुक मंगलवार तक ही नामाकन दाखिल कर सकते हैं। इसलिए मनसे ने अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है। राज की अंतिम मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को सुबह में सूची के अनुरूप उम्मीदवारों को मनसे कार्यालय से फोन पर सूचना दी जाएगी और दोपहर बाद सभी उम्मीदवारों को ए-बी फॉर्म वितरित किए जाएंगे, ताकि दो दिनों में नामांकन के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार करके उम्मीदवार सोमवार अथवा मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय सीमा के समाप्त होने से पहले अपना पर्चा दाखिल कर सकें, दावा किया जा रहा है कि गठबंधन की अंतिम चर्चा में दादर क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 192 मनसे को मिला है। इस वार्ड से मनसे के यशवंत किल्लेदार चुनाव लड़ेंगे।






