
पुणे ट्रैफिक (सौ, सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे के महत्वपूर्ण मार्गों पर दो दिनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच कुछ रास्तों पर आवाजाही बंद रहेगी और कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है, जिसके कारण नए साल के मौके पर नागरिकों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।
मुख्य रूप से कोरेगांव भीमा स्थित विजयस्तंभ अभिवादन समारोह के लिए 1 जनवरी को लाखों की संख्या में लोगों के आने की संभावना है।
इसी को ध्यान में रखते हुए पुणे-नगर राजमार्ग पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुधवार 31 दिसंबर की दोपहर 2 बजे से ही ट्रैफिक नियमों में बदलाव लागू कर दिए जाएंगे।
पुणे शहर ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव ने जानकारी दी है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए नगर रोड पर बुधवार दोपहर से शुरू होने वाले ये बदलाव 1 जनवरी की आधी रात तक प्रभावी रहेंगे।
अप्रैल-मई 2026 तक पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) के बेड़े में करीब ढाई हजार नई बसें शामिल होने जा रही हैं। इस बड़े विस्तार को देखते हुए पीएमपी प्रशासन बसों के रूटों के पुनर्गठन और फेरों की संख्या की समीक्षा कर रहा है। वर्तमान में शहर में 394 बस मार्ग हैं, जिनकी समीक्षा के बाद इनमें कम से कम सौ नए रूट बढ़ने की संभावना है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ समेत पीएमआरडीए (PMRDA) क्षेत्रों में पीएमपी का नेटवर्क और अधिक व्यापक हो जाएगा। अगले चार-पांच महीने में नई बसों का आगमन शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें :- BMC Election 2026: डुप्लीकेट वोटर को लेकर बड़ा खुलासा, 11 लाख में 1.68 लाख फर्जी
यात्री सेवा को मजबूत करने के लिए प्रशासन विस्तृत योजना तैयार कर रहा है, जिसमें रूट और फेरे बढ़ाने के साथ-साथ बसों के वेटिंग टाइम को कम करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। फिलहाल यात्रियों को बस के लिए औसतन 20 मिनट इंतजार करना पड़ता है, जिसे घटाकर 8 से 10 मिनट करने का लक्ष्य रखा गया है।वेटिंग टाइम कम होने से यात्रियों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।






