
महाडा (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने विरार-अलीबाग मल्टी-कॉरिडोर परियोजना के लिए अपनी जमीन के अधिग्रहण के बदले महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल (एमएस आरडीसी) से 50 करोड़ मुआवजे की मांग की है।
इस संबंध में एमएसआरडीसी को औपचारिक पत्र भेजा गया है। म्हाडा का कल्याण तहसील के शिरढोण क्षेत्र में लगभग 16 हजार घरों का एक विशाल आवासीय प्रोजेक्ट चल रहा है।
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लिए अधिक से अधिक आवास उपलब्ध कराना है। अब तक इस परियोजना के तहत करीब 10 हजार घरों का निर्माण पूरा हो चुका है।
इसी आवासीय प्रोजेक्ट के मध्य से एमएस आरडीसी द्वारा विकसित किया जा रहा विरार-अलीबाग मल्टी-कॉरिडोर गुजरने वाला है। फिलहाल इस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है।
महाडा के अनुसार, इस परियोजना के लिए उसकी लगभग पांच हेक्टेयर जमीन प्रभावित होगी। यह जमीन करीब 500 मीटर लंबी और 100 मीटर चौड़ी है, जिसके अधिग्रहण से पूरा आवासीय प्रोजेक्ट दो हिस्सों में बंट जाएगा।
तय किया जा चुका है, इसलिए म्हाडा ने मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करते हुए एमएसआरडीसी को 50 करोड़ देने की मांग की है। म्हाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जमीन के बदले उचित मुआवजा मिलना आवश्यक है, ताकि परियोजना पर कोई वित्तीय दबाव न पड़े।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: त्रिभाषा नीति रिपोर्ट 4 जनवरी को, सियासी हलकों में बढ़ी हलचल






