मुंबई में डेंगू के मरीज बढ़े (pic credit; social media)
Maharashtra News: मानसून के मौसम में मुंबई और उपनगरों में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छरजनित रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की स्वास्थ्य टीम अलर्ट पर है। शहरभर में कीटनाशक का छिड़काव, पॉगिंग और घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम तेज कर दिया गया है।
बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2024 में 10.6 लाख से ज्यादा घरों और 50 लाख से ज्यादा लोगों को कवर करते हुए बुखार का सर्वे किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों के मामले सामने आए। खासकर जुलाई से अगस्त 2024 के बीच बीमारियों के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
बीमारियों का आंकड़ा (जुलाई-अगस्त 2024)
हालांकि राहत की बात यह है कि कोविड-19 के मामले लगातार घट रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर मलेरिया और डेंगू जैसे संक्रमण लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- डेंगू, मलेरिया ने बढ़ायी BMC की टेंशन, भारी बारिश के कारण हुआ इजाफा
बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि बीमारी फैलने से रोकने के लिए शहरभर में पॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव लगातार किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं और बुखार के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत जांच की जा रही है।
नगरपालिका ने नागरिकों से भी अपील की है कि घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, मच्छरों के प्रजनन स्थल खत्म करें और बुखार या शरीर में दर्द की शिकायत होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।