
Cyber Fraud (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: मालाबार हिल इलाके में एक 31 वर्षीय महिला से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को दिल्ली हवाई अड्डे का अधिकारी बताकर फोन किया और महिला से 1.31 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में मालाबार हिल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की पहचान निकिता नितिन कनेरी (31) के रूप में हुई है, जो घरेलू कामगार हैं। पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को निकिता को एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने दावा किया कि उनके नाम दिल्ली एयरपोर्ट पर एक पार्सल आया है, जिसमें कपड़े और 30 अमेरिकी डॉलर नकद हैं।
ठग ने पार्सल को गैरकानूनी बताते हुए निकिता को कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की धमकी दी। डर का माहौल बनाकर उसने जुर्माने के नाम पर पैसे मांगे। घबराई हुई निकिता ने आरोपी के बताए अनुसार गूगल पे के जरिए अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 1.31 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
कुछ समय बाद जब आरोपी ने फिर से पैसे मांगने शुरू किए, तब निकिता को ठगी का शक हुआ। उन्होंने तुरंत अपने पति को पूरी बात बताई और राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Metro-6 बिना कांजुरमार्ग डिपो के होगी शुरू, एलिवेटेड मेंटेनेंस डेक होगा देश में पहला
इसके बाद 16 जनवरी को निकिता मालाबार हिल पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और ऑनलाइन जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर, बैंक खातों और डिजिटल ट्रेल की तकनीकी जांच कर रही है।






