मेट्रो लाइन पर 30 किलो का जैक गिरा (pic credit; social media)
Major accident on Mira Road: दहिसर-मीरा भाईंदर मेट्रो लाइन-9 के निर्माण कार्य के दौरान शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मीरारोड के नयानगर इलाके में राशन कार्यालय के पास ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर के हाथ से करीब 30 किलो का हाइड्रोलिक जैक अचानक फिसलकर नीचे सड़क पर गिर पड़ा। संयोग से उस समय नीचे कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।
घटना ने इलाके के नागरिकों को दहशत में डाल दिया। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता कृष्णा गुप्ता ने इस हादसे को लेकर एमएमआरडीए को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने ठेकेदार और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि जैक सीधे सड़क पर गिरा, जहां आसपास लोग मौजूद थे।
एमएमआरडीए अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा यू-गर्डर को जोड़ने के दौरान हुआ। उनका कहना है कि जैक घेराबंदी वाले क्षेत्र में गिरा, इसलिए किसी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन घटना के बाद सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें- मीरा रोड में फर्जी दस्तावेज से करोड़ों की जमीन बेचने की साजिश फेल, तीन आरोपी गिरफ्तार
शिकायत के बाद एमएमआरडीए ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठेकेदार पर 10 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। साथ ही उप-ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया गया है और पूरे मामले की जांच के लिए समिति गठित करने का आदेश भी दिया गया है। यह जानकारी एड. गुप्ता ने मीडिया को दी।
गौरतलब है कि एमएमआरडीए आने वाले महीनों में दहिसर से काशीगांव तक मेट्रो लाइन-9 का पहला चरण शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लेकिन इस दौरान लगातार सामने आ रही दुर्घटनाओं ने परियोजना की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार किस्मत से बड़ी दुर्घटना टल जाती है, लेकिन अगर लापरवाही पर लगाम नहीं लगाया गया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। कृष्णा गुप्ता ने कहा कि एमएमआरडीए सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहा है और इस पर तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल जांच समिति मामले की तह तक जाएगी, लेकिन यह घटना साफ करती है कि मेट्रो प्रोजेक्ट में सुरक्षा उपायों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।