
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आकर गठबंधन करने की चर्चा तेज है। हाल ही में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के सामने साथ आने का प्रस्ताव रखा था। इस पर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना की ओर से एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उद्धव ठाकरे ने मनसे से साथ आने का आह्वान किया है।
जानकारी है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे कुछ दिनों के लिए विदेश दौरे पर थे। बताया गया कि दोनों दलों के नेता मुंबई लौटने के बाद साथ गठबंधन पर चर्चा कर फैसला लेंगे। उसके बाद अब शिवसेना यूबीटी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर एक कदम आगे बढ़ा दिया है। शिवसेना ठाकरे की पार्टी के आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, “समय आ गया है, मराठी अस्मिता की रक्षा के लिए शिवसैनिक मुंबई और महाराष्ट्र के साथ आने के लिए तैयार हैं”।
ठाकरे की पार्टी द्वारा किए गए इस एक्स पोस्ट के जरिए ठाकरे की शिवसेना सभी से मराठी अस्मिता की रक्षा के लिए एक साथ आने का आग्रह कर रही है।
वेळ आलीयं, एकत्र येण्याची
मुंबई आणि महाराष्ट्रासाठी
शिवसैनिक तयार आहे,
मराठी अस्मितेच्या रक्षणासाठी! pic.twitter.com/aukbsiNPK5 — ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) April 26, 2025
एक तरफ जहां उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है, वहीं ठाकरे की शिवसेना द्वारा किया गया एक्स पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है। पिछले हफ्ते राज ठाकरे ने गठबंधन के लिए उद्धव ठाकरे की सराहना की थी और उसके बाद उद्धव ठाकरे का जवाब चर्चा का विषय बन गया था।
इस पोस्ट को लेकर ठाकरे की शिवसेना की ओर से कहा गया है कि इस पोस्ट के जरिए हम महाराष्ट्र के सभी लोगों से मराठी अस्मिता और मुंबई महाराष्ट्र के लिए एक साथ आने की अपील कर रहे हैं। कहा गया है कि 1 मई महाराष्ट्र दिवस की पृष्ठभूमि में ठाकरे की शिवसेना की ओर से इस तरह के एक्स-पोस्ट तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि, कई लोग इस पोस्ट को मनसे-शिवसेना की बैठक से जोड़कर देख रहे हैं, जो कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
उद्धव ठाकरे और उनका परिवार यूरोप के दौरे पर हैं। जानकारी है कि वे मई के पहले हफ्ते में मुंबई लौटेंगे। वहीं मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी विदेश दौरे पर हैं। राज ठाकरे 29 अप्रैल को मुंबई लौटने वाले हैं। गठबंधन की बातचीत के दौरान दोनों ठाकरे बंधु विदेश दौरे पर हैं। ऐसे में दोनों नेताओं के मुंबई लौटने के बाद क्या फैसला लिया जाएगा और गठबंधन पर कोई चर्चा होगी या नहीं, इस पर फिलहाल राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है।






