हर्षवर्धन सपकाल (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र के नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में विपक्ष की महाविकास आघाड़ी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से चिढ़ा विपक्ष ने एक बार फिर इसका ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ दिया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा है कि इस परिणाम ने चुनाव आयोग की लापरवाह और अव्यवस्थित कार्यप्रणाली को एक बार फिर उजागर कर दिया है। उनके मुताबिक यह चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष (फ्री एंड फेयर) नहीं रहा।
सत्ताधारी दलों द्वारा साम, दाम, दंड, भेद की नीति का खुलेआम इस्तेमाल किया गया। चुनावों में फर्जी मतदाता, दबाव की राजनीति, सत्ता का दुरुपयोग और धन का भारी प्रयोग देखने को मिला। सत्ताधारी दलों की इस जीत में चुनाव आयोग की भूमिका सबसे अहम रही है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Local: छोटा भीम के जरिए रेलवे का बड़ा संदेश, लोकल में लटककर न करें सफर