कामठी में जीती भाजपा (सौजन्य-नवभारत)
Kamptee Election Results: स्थानीय नगर परिषद के इस बार के चुनाव में बड़ा फेरबदल होते हुए त्रिकोणिय मुकाबले ने भाजपा ने बाजी मारते हुए कामठी नगर परिषद में लंबे समय के बाद आखिरकार भगवा लहरा दिया। इस जीत का श्रेय भी राजस्व मंत्री एवं जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का माना जा रहा है।
उन्होंने कामठी और येरखेड़ा दोनों ही सीटों को जीताने के लिए भरसक प्रयास किए और यहां के लोगों से विकास के नाम पर बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की। जो रविवार को आए नगर परिषद और येरखेड़ा नगर पंचायत के चुनाव के आए परिणामों के रूप में सामने है। दोनों ही जगहों पर भाजपा का भगवा लहरा गया।
रविवार को सुबह 10 बजे से रमानगर उड्डान पुल के उसपार औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की इमारत में नगर परिषद चुनाव की मतगणना की शुरूआत चुनाव निर्णय अधिकारी संजय पवार और सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी विनोद जाधव की मौजूदगी में की गई। नगराध्यक्ष पद के लिए मतगणना 17 राउंड में की गई। जिसमें भाजपा के अजय अग्रवाल 13907 वोट लेकर विजयी घोषित किए गए।
वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के शकूर नागानी रहे। वे मात्र 103 वोटों से चुनाव हार गए। उन्हें 13804 मत मिले। इस त्रिकोणी मुकाबले में तीसरे नंबर पर सुलेखाताई कुंभारे की पार्टी बरिएमं के उम्मीदवार अजय कदम रहे। उन्हें 12598 वोट मिले। इसके अलावा चुनाव को रोचकता प्रदान करने वाले अन्य 11 उम्मीदवारों में कामठी नगर परिषद के पूर्व नगराध्यक्ष शाहजहां अंसारी जो चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ राष्ट्रवादी की घड़ी थामकर मैदान में उतरे वे चौथे नंबर पर रहे। अंसारी ने 5220 मत हासिल किए।
इसके बाद असुद्दीन ओवेसी की पार्टी एमआईएम के उम्मीदवार शकिबुर रहमान ने 4027 मत हासिल कर पांचवे स्थान पर रहे। बसपा के किशोर गेडाम को 1004 मत, वंचित बहुजन आघाड़ी से प्रशांत नगरकर ने 790 वोट, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 232 वोट, महिला निर्दलीय प्रत्याशी कामिनी कठाने 189 वोट, कुछ नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऐसे रहे जिन्होंने नोटा से भी कम वोट हासिल किए।
निर्दलीय तहसीन अख्तर अंसारी 84, निर्दलीय राजकुमार रामटेके 79, निर्दलीय प्रशांत बंसोड़ 56, निर्दलीय समीना परवीन 46 वोट मिले जबकि नोटा को 170 वोट डाले गए। 34 नगरसेवकों वाली कामठी नगर परिषद में सबसे अधिक नगरसेवक कांग्रेस के चुनकर आए। कांग्रेस के 14 नगरसेवक चुने गए। वहीं भाजपा दूसरे स्थान पर रहीं। भाजपा के 8 नगरसेवकों ने जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें – 129 नगराध्यक्ष..3300 नगरसेवक, महाराष्ट्र में BJP फिर नं. 1, भावुक हुए फडणवीस, शिंदे से करेंगे मीटिंग
इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस अजित पवार के 4 नगरसेवक, बसपा के 3, निर्दलीय 2, बरिएमं 1, एमआईएम 1, समाजवादी पार्टी 1 इस प्रकार कुल 34 पार्षद चुने गए। कामठी नगर परिषद का मुकाबला काफी रोचक रहा। हर राउंड के बाद आश्चर्यचकित करने वाले परिणांम सामने आते रहे।
जीत-हार को लेकर प्रत्याशियों तक की धड़कनें अत्यंत तेज हो गई थी और चुनाव परिणामों को गौर से देखने के बाद हर किसी के मुंह से बस एक ही बात निकली की एकदम कांटे की टक्कर वाला कामठी नप का चुनाव रहा। कामठी नप में अध्यक्ष पद के विजेता बने अजय अग्रवाल मात्र 103 वोटों से इस चुनाव को जीतकर इतिहास रच दिया।
कामठी नगर परिषद के चुनाव को लेकर जनता में इस बार खासी नाराजगी देखने को मिली। अपना मनपसंद उम्मीदवार मैदान में नहीं होने से इस बार के चुनाव में नोटा का जमकर उपयोग किया गया। नोटा के ही 170 वोट डाले गये। उसमें भी खास बात ये रही कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) जैसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी श्यामकिशोर पुरोहित को नोटा से भी कम वोट मिले। पुरोहित को 113 वोट मिले।