कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Mumbai News In Hindi: पिछले कुछ साल से महाराष्ट्र की 29 महानगरपलिका के चुनाव पर लगा ग्रहण सोमवार अंततः खत्म हो गया है। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने इन सभी मनपाओं के चुनावों की घोषणा कर दी।
आयुक्त ने बताया कि मुंबई, नागपुर, पुणे-ठाणे सहित 29 मनपाओं में 23 दिसंबर से चुनाबी प्रक्रिया शुरु होगी। इसमें वोटिंग 15 जनवरी 2026 को और 16 जनवरी को नतीजे आएंगे जिसमें जीतने वाला संक्रांत पर तिल-गुड़ की मिठाई बांट सकेगा।
महाबिगुल के बजने के बाद अब अगले एक महीने तक राजनीतिक बयानबाजी का नया दौर चलेगा, वाघमारे ने बताया कि कुल 2,869 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इनमें से 1,442 महिला, 759 ओबीसी, 341 एससी और 77 एसटी पार्षद चुने जाएंगे।
स्थानीय निकायों का संचालन प्रशासकों के माध्यम से कराना लोकतंत्र के लिए उबित नहीं है, खासकर तब जब ये संस्थाएं न्यायालय के फैसलों के कारण लंबे समय तक निर्वाचित प्रतिनिधियों के बिना थीं, हमें भरोसा है कि हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए जनता फिर से हमारे पक्ष में जनादेश देगी और शहर के विकास का अवसर हमे ही देगी, सर्वोच्च न्यायालय का आदेश मिलने के बाद भी कोई न कोई कारण बताकर चुनाव को आगे बढ़ाने की गुहार लगाना उचित नहीं है। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में निर्वाचिता प्रतिनिधि होने चाहिए, इसलिए हमारी मांग है कि चुनाव समय पर ही होने चाहिए।
– देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री
प्रचार: वोटिंग से 48 घंटे पहले प्रचार पर रोक लग जाएगी, विज्ञापन प्रकाशन पर भी रोक जालना और इचलकरंजी में पहली बार मनपा के तहत वोट पड़ेगे।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से राज्य के सभी लंबित निकाय चुनाव पूरा करने के लिए 31 जनवरी की डेडलाइन दी है। अदालत ने आरक्षण की सीमा भी 50 फीसदी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। -कुछ जगहों पर यह मर्यादा भंग होने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई थी, शीर्ष कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तारीख निश्चित की है।
आयुक्त ने कहा कि नागपुर मनपा में आरक्षण की मर्यादा बढ़ी है। लेकिन हम अदालत के आदेश के अधीन चुनाव करा रहे हैं। आयोग ने महाराष्ट्र के जिला परिषद चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। लेकिन ऐसे संकेत दिए हैं कि ये चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 31 जनवरी 2026 से पहले कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें :- 2018 दंगा केस में मनसे-शिवसेना के 21 कार्यकर्ता बरी, कोर्ट का बड़ा फैसला, जानें क्या है पूरा मामला
आचार संहिता का असर पूरे राज्य में रहेगा। लोक लुभावन नई योजनाओं की घोषणा नहीं होगी। अफसरों के तबादले पर भी चैन रहेगा।